वेतन विसंगति सुधारने 21 को होगा स्वास्थ्य विभाग का कार्य बन्द
स्वास्थ्य संयोजको के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से उप स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सेवाएं बन्द रहेगी।
स्वास्थ्य संयोजक के हड़ताल में जाने पर 29 राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा 15 योजनाए सहित कोविड टीकाकरण भी बन्द रहेगी
स्वास्थ्य संयोजक के हड़ताल में जाने से 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो को लगने वाले कोविड टीकाकरण पर लगेगा ग्रहण
मालखरौदा:- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संयोजक कर्मचारी का ग्रेड पे 2200 रुपए है जबकि अन्य कर्मचारियों का ग्रेट पे जो पहले 1900 ₹ 2200रुपए होता था सबको 2400रुपये या 2800 रुपये किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अब तक ग्रेड पे 2200 रुपये का दंश झेल रहे हैं ज्ञात हो कि केंद्रीय वेतनमान में 2200 रुपये ग्रेड पे का स्लैब नहीं होता है छत्तीसगढ़ में कुछ ही कैडर 2200 रुपये ग्रेड पे में थे, लेकिन सभी का वेतन विसंगति दूर किया जा चुका है । स्वास्थ्य संयोजक का अब तक कोई विसंगति सुधार नही हुआ है। साथ ही इनका प्रमोशन पद सुपवाईजर जिनको 2400 ग्रेड पे और ब्लॉक प्रशिक्षण अधिकारी (पोस्ट ग्रेजवेट) का 2800 ग्रेड पे है जबकि किसी भी विभाग में पोस्ट ग्रेजवेट होने पर ग्रेड पे 4200 रुपये से कम नही होता है लेकिन स्वस्थ विभाग के अधिकारियों और विभाग के स्वस्थ कार्यवाही के चलते वेतन विसंगति बरकरार है । कर्मचारी संगठन के महामंत्री श्री खाण्डे ने कहा कि इस बार वेतन विसंगति को दूर करने का सभी 15000 स्वास्थ्य संयोजक ने मन बना लिया है। और 21 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर शासन प्रशासन को वेतन विसंगति सुधारने के लिए दबाव बनाया जाएगा साथ ही श्री रवि खाण्डे बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघर्ष करने वाले कर्मचारी है जिस तरह से पुरानी पेंशन बहाल किए उसी तरह सरकार को स्वास्थ्य संयोजक हूं की वेतन विसंगति दूर करनी चाहिए । स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के द्वारा 2016 में ही वेतन विसंगति दूर करने अवर सचिव को पत्र लिखा गया था परंतु 2016 के बाद से 2022 तक 6 सालों में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है और स्वास्थ्य संयोजक इस बार सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार अपनी वेतन विसंगति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।