संजय सिंह भदौरिया
सुकमा (अमर स्तम्भ)। सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीणों को विकास एवं उन्नति के दिशा व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा लगातार कैम्प स्थापित कर ग्रामीणों का सहयोग किया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय, ओम चंदेल के मार्गदर्शन एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जगरगुंडा विजय राजपूत उपपुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के नेतृत्व में 20मार्च को ग्राम भटपाड के पोडियाम सोमा पिता पोडियम एरा उम्र 30 वर्ष जो इमली पेड़ से गिर कर चोटिल हो गया था व उसके परिजन उसे साइकिल में लेकर कैंप एल्मागुंडा तक लेकर लाए जिसके बाद कैंप में उसका प्राथमिक उपचार किया गया तथा परिजनों को भोजन भी कराया गया बाद में चिंतागुफा से एम्बुलेंस बुलवाकर बेहतर उपचार हेतु चिंतागुफा से सुकमा परिजनों के साथ रवाना किया गयाl जहाँ उसे उचित चिकित्सा का लाभ मिल सका।