- पिता ने कराया ससुरालीजनों पर मुकदमा, ससुराली फरार
मैनपुरी/औंछा।थाना क्षेत्र के गांव में एक दिन पूर्व जलकर गंभीर घायल हुई विवाहिता की सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही ससुरालीजन भाग निकले। इटावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। रविवार को परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना बिछवां क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत निवासी हरिश्चंद्र पुत्र महाराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री सोनम की शादी 29 जून 2020 को थाना क्षेत्र के कस्बा ज्योती के नगला रामसिंह निवासी सुरदीप के साथ की थी। लेकिन ससुरालीजन पुत्री को शादी के बाद से ही परेशान करने लगे। पति सुरदीप, जेठ सुरजीत यादव, राजेश यादव, जेठानी रिंकी, ससुर राजेश यादव तथा सास मारपीट करने लगे और दहेज में 10 लाख रुपये व एक कार की मांग करने लगे। इसकी शिकायत पुत्री ने मां से की तो ससुरालीजनों को समझाया गया लेकिन यह लोग नहीं माने। 18 जनवरी को ससुरालीजनों ने पुत्री को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पड़रिया चौराहा पर खड़ी पुत्री को वे अपने घर ले आए। बाद में समझौता हो गया था। शनिवार को उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे जला दिया गया जिससे उसकी सैफई में मौत हो गई। थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।