पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर, थाना- कोतवाली, जिला कोरबा
मानिकपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
चोरी की दो मोटर सायकल व एक एक्टीवा वाहन जप्त
पूर्व में भी आरोपी ताज उर्फ हुसैन दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल
नाम आरोपी- ताज हुसैन उर्फ टाईगर पिता शाहिद हुसैन उम्र-22 वर्ष सा0 सुभाष ब्लाक पोस्ट ऑफिस के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा
रिपोर्टर– जावेद अली आज़ाद
कोरबा (अमर स्तम्भ)। अधीक्षक महोदय कोरबा पुलिस भोजराम पटेल के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 21.03.2022 को मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ताज हुसैन उर्फ टाईगर अपने पास चोरी की मोटर सायकल रखा हुआ है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, मुखबीर से प्राप्त सूचना से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तब वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में संदेही ताज हुसैन उर्फ टाईगर से पूछताछ करने पर पहले तो जुर्म करने से इंकार किया किन्तु पुलिस द्वारा हिकमत अमली से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल व एक्टीवा वाहन बरामद किया गया जो आरोपी के कब्जे से-
- Hero Honda CD Deluxe मोटरसायकल जिसमे CG 12 AA 7889 नम्बर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर-MBLHALLEPA9507301 है कीमती लगभग 45000/-,
- Hero Dream Yuga मोटरसाइकिल जिसमे CG 12 AS 8996 नंबर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर ME4JC677JH8073653 है कीमती लगभग 50000/-
- ग्रे कलर की होण्डा एक्टीवा स्कूटी जिसमें CG 04 DV 5584 नंबर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर ME4JC449LA8159876 है कीमती लगभग 45,000/- जुमला कीमती 140000/- रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिससे आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4)द0प्र0स0/ 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी ताज हुसैन उर्फ टाइगर के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 7/2022 तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त की गई
है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर गोविंद सिंह राजपूत, आर. आलोक टोप्पो, आर. जय प्रकाश यादव, आर. अशोक पाटले, आर. हेराम चौहान आर. रतन राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।