रिपोर्टर – जावेद अली आजाद
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार गांव कस्बों चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थल में सेनीटाइजर और कोविड-19 का सावधानीपूर्वक नियमों को ताक में रखते हुए बुढ़ा देव यात्रा की सफल रणनीति तैयार की जा रही है। जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा बैठक ली जा रही है और कुछ छूटे हुए क्षेत्रों का जायजा लेते हुए बैठक की रणनीति बनाई जा रही है। बुढ़ा देव के मान सम्मान में एवं उनके द्वारा बनाए गए निर्देशों का पालन का सम्मान पूर्वक रास्ते पर चलने का संदेश लोगों को दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कलाकृति, बोली भाषा, देवता धामी के मंदिरो का हो रहे खंडन और लुप्त हो रहे पुरखा का सुरता का बीच बचाओ एवं रखरखाव करते तथा पुरखा के सुरता को संजोए रखते हुए समाज को संदेश देने का कार्य छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा लगातार मुहिम चलाते हुए छत्तीसगढ़िया समाज में जोड़कर एकता का मिसाल कायम कर रही है।
गौरतलब है कि दिनांक 18.04.2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुढा देव यात्रा की विशाल रैली संपूर्ण छत्तीसगढ़िया समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ की हर जिलों से होते हुए विशाल रैली निकाली जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के जद्दोजहद में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अधिकारियों द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ के जिलों में बूढ़ादेव यात्रा का रणनीति तैयार करते हुए विशाल रैली को सफल बनाने और छत्तिसगढ़ियों को एकत्रित करने का कार्य करते हुए रोजाना बैठक ली जा रही है।