दर्रीपाराा(अमर स्तम्भ) जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 30 किमी दूर ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित ग्राम सेम्हरढाप में शनिवार को जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य व सभापति लोकेश्वरी नेताम के पहंचने पर ग्रामीणों से फटाका फोड़कर व बैंड बाजा से जोरदार स्वागत किया।इस दौरान ग्राम सेम्हरढाप में महिला स्वसहायता समूह भवन निर्माण 5 लाख कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस दौरान जिला पंचायत सभा पति लोकेश्वरी नेताम ने ग्रामीणों को होली की बधाई देते हुए कहा कि पहले भवन नही होने से महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं को बैठक करने में बड़ी परेशानी होती थी,जिससे किसी के घर के आंगन या बरामदे में बैठकर अपने कार्य को करते थे।अब स्वसहायता समूह के महिलाओं को बैठने के लिए अपना खुद का भवन बन जायेगा तो अपने सभी कार्य यहां बैठकर कर सकते हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत खुर्सीपार सरपंच चन्द्रिका मरकाम,सरपंच प्रतिनिधि अघन सिंह मरकाम,सचिव महेश सोरी,पवन सिंह,दीनबन्धु मरकाम,नोहर सिंह,रूपचन्द यादव,मुकेश,परमेश,केंवरा बाई,लक्षनी बाई यादव,खेलन,आनन्द,अमृत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।