37 चेक में फर्जी दस्तखत कर वन विभाग के शासकीय राशि का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
साढ़े छह लाख का गबन करने वाला आरोपी चढ़ा गरियाबंद कोतवाली पुलिस के हत्थे
गरियाबंद (अमर स्तम्भ)। जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व का है जहां वर्ष 2020-21 में कार्यालय स्टाफ के द्वारा वन विभाग के खाता से 6,50,489 रुपये का गबन की घटना प्रकाश में आया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा विभागीय जांच कराया गया। विभागीय जांच में पाया गया कि अरोपी महेश राजपूत द्वारा फर्जी तरिके से वन विभाग के नाम से जारी चेकबुक को अपने पास रखकर लगभग एक वर्ष के भीतर अलग अलग समय मे कुल 37 चेकों के माध्यम से 6,50,489 रुपये का गबन किया गया है जिसके उपरान्त दिनांक 22-02-2021 को प्रार्थी अंकुश उपाध्याय पिता के.एल. उपाध्याय उम्र 30 साल निवासी पैरिकालोनी गरियाबंद की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार आरोपी महेश राजपूत को धवलपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
महेश राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी धवलपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ०ग०)