मालखरौदा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरों पर पुलिस व आबकारी अमला सुस्त
करन अजगल्ले 9399403417
मालखरौदा (अमर स्तम्भ)। ब्लाक मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार जमकर चल रहा है। प्रतिदिन सुबह से ही गावों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
मालखरौदा ब्लाक के कुछ गिने चुने गावों को छोड़कर लगभग 80 फीसदी गावों में रोजाना सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है। यहां पुलिस महज गिनती के कोचियों पर एक दो लीटर शराब जब्त कर उनके खिलाप छोटे छोटे धाराओ पर कार्रवाई कर औपचारिकता निभाने में जुटी है, जिसके चलते अवैध शराब बिक्री करने वालों के हौलसे बुलंद हैं। मालखरौदा मुख्यालय को गौरव ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है। साथ ही आसपास के आदर्श गावों में भी कच्ची महुआ शराब का अवैध कारोबार जोरो पर है। शराबियों के चलते क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर आज तक उच्चधिकारियों द्वारा बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अवैध शराब व्यापारी गांव गांव में सक्रिय हैं और बेखौफ होकर महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं।
थाना अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा केवल एक से दो लोगों पर कार्रवाई कर अन्य कोचियों को संरक्षण देकर खुलेआम अवैध शराब बिक्री पर जोर दिया जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है।
नये थाना प्रभारी के प्रभार लेने से अभी तक नही हुई अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्यवाही *
ज्ञात हो कि मालखरौदा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन पनपता जा रहा है। कुछ एक गांव को छोड़कर प्रत्येक गांव में हजारों लीटर 1 दिन में शराब बनाकर भेजा जा रहा है जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के संरक्षण पर लगाम लगाना पुलिस एवं नेताओं के जेब ठंडे करना है। मालखरौदा सहित आसपास के विभिन्ना गांव में प्रतिदिन हजारों महुए की कधाी शराब बनाकर नशे के कारोबार को संरक्षण मिलने पर बढ़ावा मिला है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि जब से नए थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने मालखरौदा थाना का प्रभार लिया है तब से अभी तक अवैध शराब बिक्री पर कोई भी बड़ी कार्यवाही नही किया जा रहा है। इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन का न ही पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाता है।
अवैध शराब विक्री होने वाले क्षेत्र के थाना प्रभारी पर होगी कार्यवाही – रतन लाल डांगी
हम आपको बता दे कि बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी द्वारा पद ग्रहण करने के बाद से ही बयान दिया था कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है उस थाना प्रभारी का तबादला या और अन्य कार्यवाही किया जाएगा इस तरह के मामलों को हल्के में नही लिया जाएगा ग्रामीण इस मामले में सीधा मोबाईल पर मुझे संपर्क कर सकते हैं समस्या का त्वरित कार्यवाही किया जाएगा।।