मैंनपुर ( अमरस्तम्भ ) । जिला गरियाबंद के ब्लाक मैंनपुर के अंर्तगत ग्राम दबनई पंचायत में आँगनबाड़ी , अस्पताल , स्कूल , छात्रावास , व गांव के घर – घर तक साफ पानी पहुचाने का सरपंच घनश्याम नेताम व कांग्रेस कमेटी महामंत्री रोशन राठौर के प्रयास से व जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत रंनिग वाटर पेयजल ब्यवस्था किया जा रहा था जहां जमा पानी से संक्रमण का खतरा होता है इसलिए बच्चों व गांव के नागरिकों को ताजा रनिंग वाटर देने का कार्य चल रहा था मगर प्रशासन की लापरवाही से आज तलक काम बंद पड़ा है बताना लाजमी होगा कि अस्पताल , आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल , छात्रावास और आश्रम शालाओं में पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए नई कार्य योजना बनाई गई है । इसके तहत अब इन परिसरों में लोगों को टैप नल के माध्यम से रनिंग वॉटर पीने के लिए मिलेगा । पहले से स्टोर कर रखे गए पानी में कई तरह से संक्रमण का खतरा है । इसलिए नई व्यवस्था की जा रही है । के जिन स्वास्थ्य केन्द्र , स्कूल , आंगनबाड़ी , आश्रम – छात्रावास में रनिंग वाटर की सुविधा नहीं है उन केन्द्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए भी काम किया जा रहा है । इसी तारतम्य में साफ पानी के ब्यवस्था में लगे ग्राम सरपंच घनश्याम नागेश महामंत्री रोशन राठौर , ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कार्य जल्द ही प्रारम्भ नही किया गया तो प्रदेश के मुखिया से शिकायत किया जाएगा।