■ एआरपी विश्वनाथ उर्फ वी एन सर ने बच्चों को दुलार कर बताए बेहतर पठन पाठन के तरीके
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया। मिशन प्रेरणा के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव के निर्देशन में जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था के उन्नयन हेतु संचालित योजनाओं के तहत सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए एआरपी विश्वनाथ सिंह उर्फ बीएन सर ने विकास खंड सहार के प्राथमिक विद्यालय पुरवा कुशल का दौरा किया,इस मौके पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका प्रतिभा यादव, सहायक अध्यापिका शिखा,शिक्षामित्र उपासना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमलता आदि की उपस्थिति में छोटे बच्चों को अत्यंत दुलार प्यार से परिचय लेकर उन्होंने पठन पाठन की कुशलता ली और उन्हें मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर विश्वनाथ सिंह उर्फ वीएन सर ने गणित किट के माध्यम से गणित के गुर सिखाए,इस मौके पर आरती विश्वनाथ सिंह उर्फ वीएन ने कहा कि बच्चे ही हमारे समाज,समुदाय,संसार के भविष्य हैं इसलिए इन्हें बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए।