मैंनपुर -(अमरस्तम्भ)-कोसरिया महरा समाज का कार्यालय मुंगझर में विगत दिनांक तीन अप्रैल को 6 वर्ष कार्यकाल पूर्ण पश्चात अंतिम बैठक आहूत कर तत्कालीन अध्यक्ष घनश्याम कश्यप द्वारा वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए आम सभा की नई तिथि घोषणा की। कोसरिया महरा समाज का निश्चित कार्यकाल 5 वर्षो का तय था किंतु कोरोना काल के चलते एक वर्ष का कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था।आगामी आमसभा देवभोग विकास खण्ड अन्तर्गरत ग्राम मोखगुड़ा में 14 अप्रैल से 15 अप्रैल दो दिवशीय रात्रिकालीन महासभा आयोजित किया जाना है।जिसमे कोसरिया महरा समाज परिक्षेत्र छुरा,मैनपुर, कांदाडोंगर ,देवभोग के स्वजातीय बन्धु सम्मलित होंगे। महरा समाज युवा मंच के संयोजक श्री कुमेन्द्र कश्यप ने कहा कि समाज को संगठित और शिक्षित बनाये रखने के लिए समाज मे युवाओ की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। समाज मे युवा शक्ति व नारी शक्तियो से समाज को एक नई दिशा की ओर लिया जा सकता है।कहते है बुजुर्गो के अनुभव और युवाओं के श्रम से एक सु-संगठित समाज का निर्माण होता है।महासभा में महिलाओ एवं युवाओ को भारी संख्या में उपस्थिति होने की अपील की है।