■ किसानों के सामने पैदा हुआ रोजी रोटी का संकट
अमर स्तम्भ ब्यूरो
अजीतमल(औरैया) क्षेत्र के गांव सांफर में खेतों के ऊपर से निकली ग्यारह हजार की बिजली लाइन का तार स्पार्किंग कर टूटकर खेतों में पकी खड़ी गेंहू की फसल पर गिर पड़ा जिससे फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने जब खेत मे आग लगी देखी तो दौड़ पड़े और करीब एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पानी, मिट्टी तथा पेड़ के हरे पत्तो की सहायता से आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक उमाशंकर तिवारी, दयाशंकर, एव विजय शंकर पुत्रगण प्रभुदयाल की करीब साढ़े पांच बीघा फसल जल कर राख हो गई।
वही ग्रामीणों ने बताया की गांव में टावर के लिए आई 11 हज़ार की लाइन के तार कई दिनों से स्पार्किंग कर रहे थी जिसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई थी लेकिन उन्हें दुरस्त नही कराया गया था जिसके चलते ये हादसा हुआ है ।