विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
अवैध असलहों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद जमकर हुई वायरल
ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ यानी की सूबे के मुखिया का कहना है उत्तर प्रदेश में अपराधियों और रंगबाजो के लिए जगह नहीं लेकिन ऐसे में अवैध असलहों के साथ रंगबाज युवक की तमंचे के साथ की यह तस्वीरें सूबे के मुखिया के इस बयान पर बड़ा सवाल खड़ा करती नजर आ रही जरा गौर से देखिए यहां पर एक तमंचा नजर नहीं आ रहा बल्कि तीन-तीन तमंचा नजर आ रहे हैं अर्जुन कुमार नाम का यह युवक लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के दाऊद पुर गांव का है आखिरकार इस युवक को ना तो पुलिस का खाओ ना तो सूबे के मुखिया का डर अर्जुन कुमार नाम के युवक ने जिस तरीके से तमाम असलहों के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड की है तो ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिरकार अर्जुन कुमार के पास यह असलहे आए कहां से और अर्जुन कुमार को इन असलहों की जरूरत क्या है कहीं अर्जुन कुमार इन अवैध असलहों को रखकर कोई गलत काम तो नहीं करता
खैर इसका जवाब तो अर्जुन कुमार ही दे पाएगा
अब इसमें पुलिस की क्या भूमिका रही वह भी आपको बताते हैं पुलिस ने अब तक इस मामले पर क्या कार्यवाही की है
क्योंकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद निगोहा पुलिस हरकत में आई जरूर लेकिन अब तक कार्यवाही क्या हुई इस चीज को जाहिर नहीं किया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या पता चला था कि की पुलिस ने युवक को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पुलिस ने मीडिया को अवगत कराना जरूरी नहीं समझा इसलिए कहीं ना कहीं निगोहा पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है
वाह उत्तर प्रदेश की निगोहा पुलिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ही होगी।
अब देखने वाली बड़ी बात यह होगी कि इस मामले को संज्ञान में लेकर सूबे के मुखिया कौन सी कठोर कार्यवाही करते हैं।