महात्मा गांधी चौक, घंटाघर और सीएसईबी चौक रेलवे फाटक के समीप फुटपाथ पर बाहरी लोगों का अवैध बेजा कब्जा

मुख्य मार्गों के किनारे पैदल चलने वाले रास्ते पर और फुटपाथ पर बाहरी लोगों का बेजा कब्जा

रास्तों पर अवैध तरीके से कब्जा कर किया जा रहा व्यापार का धंधा,जिला कोरबा नगर पालिका निगम को अवैध बेजा कब्जा मुक्त कराने की जरूरत.

रिपोर्टिंग – जावेद अली आजाद

कोरबा (अमर स्तम्भ)। जिला कोरबा के मुख्य मार्गो एवं चौक चौराहों में अवैध तरीके से जमीनों की बेजा कब्जा करते हुए व्यापार का धंधा बाहरी व्यक्तियों के द्वारा लगातार की जा रही हैं जिससे कि मुख्य मार्गों पर चलने वाली मोटर गाड़ियों को आने जाने में परेशानी होती रहती है।

कोरबा के हृदय स्थल महात्मा गांधी चौक में भी देर शाम ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है जिससे कि आम लोगों को सड़कों पर आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। सड़क किनारे बेजा कब्जा करते हुए बैग दुकान,फल, जूस की दुकान, कपड़ा एवं मोबाइल की दुकान और अनेकों प्रकार के फुटपाथ के ऊपर सामानों को लगाकर व्यापार किया जा रहा हैं। इसी प्रकार जिला कोरबा के हर क्षेत्रों में फुटपात पर अवैध कब्जा करते हुए छोटी मोटी दुकानें लगाकर व्यापार किया जा रहा है,जिससे कि ट्रेफीक संतुलन बिगड़ने की और दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है।

मुख्यता देखा गया है कि फुटपाथों पर अवैध तरीके से दुकान का संचालन सड़कों के किनारे गाड़ियों को लगाकर लोगों के द्वारा सामान खरीदा जाता है। जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।

जिला कोरबा कलेक्टर द्वारा निर्देशित नगर पालिका निगम के द्वारा शासकीय भूमि की अवैध बेजा कब्जा को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है प्रशासन की चेतावनी देने के बावजूद कुछ अड़ियलपन के लोग फुटपाथ को भेजा कब्जा करते हुए व्यापार का धंधा एवं दुकान का संचालन कर रहे हैं। बुधवारी बाजार के समीप छत्रपति शिवा चौक के समीप सड़क के किनारे भारी तादाद में कपड़ों की दुकान लगाई गई है इसी प्रकार सीएसईबी चौक के समीप रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर फल और जूस की दुकान फुटपाथ पर अवैध संचालन किया जा रहा है। सड़कों के किनारे इस प्रकार से दुकान लगाना और नगर पालिका निगम के द्वारा अवैध कब्जा धारियों के ऊपर कोई कार्यवाही न करते हुए घोर लापरवाही की जा रही हैं।

इसी प्रकार शाम होते ही कुछ असमाजिक तत्व के हुल्लड़बाजीयों के द्वारा शराब का सेवन कर मुख्य मार्गों में मोटरसाइकिल को लहराते हुए गाड़ियां चलाई जाती है। इसी प्रकार मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहनों को तेज रफ्तार में चलाया जाता है जिससे की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

जिला कोरबा में लोगों की आबादी संख्या बढ़ती जा रही है आबादी बढ़ने के साथ फुटपाथ पर बाहरी लोगों का कब्जा बना हुआ है।

आबादी बढ़ने से बेरोजगार व्यक्तियों के द्वारा रोजगार का साधन जुटाकर फुटपाथ पर बेजा कब्जा करते हुए अपनी रोजी-रोटी कमाने का जरिया बनाया गया है। अवैध तरीके संचालन कर बेजा कब्जा धारियों को प्रशासन का डर नहीं। नगर पालिका निगम को कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी लगातार वाहनों में सवार लोगों की लाइसेंस एवं शराब सेवन संबंधित मामले का मुख्यतः इमली डुग्गू चौक, सीएसईबी चौकी के समीप कटघोरा मुख्य मार्ग में चेकिंग की जाती रही है। चेकिंग करने पर बिना लाइसेंस के एवं शराब सेवन कर वाहन सवार व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाती रही है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग कर आकस्मिक दुर्घटनाएं एवं क्राइम से संबंधित मामलों पर कुछ हद तक रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...