मैनपुरी/करहल। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर करहल में बिजली विभाग की बिजली टीम ने आज सुबह करहल नगर में विभाग की बिजली चेकिंग टीम के दर्शन होते ही बिजली चोरों के उड़े होश। ओबर लोड व बकाया वसूली को लेकर कस्बा करहल के तमाम स्थानों पर उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर बिजली विभाग की बिजली टीम ने दस्तक दी बकाया ना जमा करने पर काटे गए कनेक्शन- जप्त की गई केविल कई लोग विद्युत चोरी करते नजर में आये तमाम बकाया विद्युतबिल उपभोक्ताओं को अधिकारियों ने दी समय से बिल जमा करने की नसीहत दी विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान विजिलेंस टीम के अलावा जेई असलम उद्दीन,सुनील कुमार यादव बन्शी, अवनीश कुमार यादव, सतीश कुमार, सुनील यादव,लाइन मैन आदि व पुलिस बल के साथ तमाम विद्युत विभाग के कर्मचारी साथ मौजूद रहे। करहल विद्युत जे ई असलम उद्दीन ने एक बार फिर सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि गर्मी तेजी से बढ़ने लगी हैं लोड भी बढ़ने लगा है कुछ लोग विद्युत चोरी न करें कटिया डालकर लाइनों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी ना करें और ना ही किसी को करने दें। चोरी की सूचना 1912 टोल फ्री नंबर पर दे दें। बकायेदारों से भी अनुरोध है कि अपना बिल शीघ्र जमा कर लें जिससे विद्युत विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्रवाई ना करनी पड़े। प्रतिदिन शहर में विद्युत चोरी रोकने के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है, बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं अतः सम्मानित सभी उपभोक्ताओं से पुनः अनुरोध है कि बकाए बिल का भुगतान तत्काल कर दें।