भोंगाव/मैनपुरी-भोंगाव नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में हो रही मनमानी बिजली कटौती को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा के नेतृत्व में एवं नगर के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित उपजिलाधिकारी राज नारायण त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में बताया गया है नगर भोंगाव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में कई बार घंटो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जा रही। रात में भी कई कई घण्टे बिजली गुल रहती है, जिससे आम जनमानस को इस उमस भरी गर्मी में रहना बहुत बड़ी समस्या हो गया। बिजली कटौती को लेकर बात करने पर जिम्मेदारों ने कभी वितरण, तो कभी परियोजना या वर्षात या 132 केवीए की खराबी की बात कर अपनी जिम्मेदारी से भागते रहते है। इन जिम्मेदारों की मनमानी से सरकार की छवि भी खराब हो रही है। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बिजली कटते ही मोबाइल स्विच ऑफ या बिजी कर देते हैं। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर पीसीएल के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के अनुरूप कार्य नहीं करके सरकार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा,नगर महामंत्री सतेंद्र शाक्य ,जोगराजसिंह, मो नफीस, सुरजीत राजपूत,अजय मिश्रा,रमेश शर्मा, रंगलाल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।