रामानुज यादव
हरदोई/गौसगंज सुभाष चन्द्र बोस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कहली- तेरवा, गौसगंज, हरदोई में देश की नामचीन कंपनी ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज'(TCS) द्वारा रोजगार प्रशिक्षण,अभिमुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा, बी एस सी, बी एस सी (कृषि) एवं बी ए के स्नातक उत्तीर्ण तथा स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कुल छात्रों की संख्या 400 रही।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में पधारे TCS के उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय प्रमुख महाराष्ट्र निवासी ऋषिकेश भागवतकर ने सभी छात्रों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान किया ।
आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़’ (TCS) द्वारा छात्रों को 90 घंटों का आभासी अथवा भौतिक प्रशिक्षण प्रदान कर कंपनी में रोजगार के अवसर मुहैया कराना है । कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि एक सप्ताह के भीतर ही छात्रों का प्रशिक्षण महाविद्यालय में आरम्भ कर दिया जाएगा । TCS क्षेत्रीय प्रमुख ने यह भी साझा किया कि आयोजक महाविद्यालय के अतिरिक्त भी यदि किसी अन्य महाविद्यालय का छात्र उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर लाभान्वित होना चाहता है तो उसका स्वागत है । क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण छात्रों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।
आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी एन सक्सेना, बी एड विभागाध्यक्ष, श्री नीरज त्रिवेदी , बी एड वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ शरद शुक्ला, श्री ज्ञानेंद्र तिवारी एवं बी एस सी (कृषि) समन्वयक डॉ दीपक गौतम तथा समस्त महाविद्याल का स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा