■ संकुल बैठक को नोडल ए आर पी विश्वनाथ उर्फ वी एन सर व उनके वरिष्ठ शिक्षक साथियों ने संबोधित किया
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्युरो
औरैया
जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहार में संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें शैक्षिक गतिविधियों के उन्नयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।।
राज्य परियोजना कार्यालय उ०प्र०, लखनऊ द्वारा निर्धारित मासिक संकेतक(केपीआई)’ में निहित प्रावधान के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल यादव के कुशल निर्देशन तथा एस आर जी सुनील दत्त राजपूत, के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व एजेण्डानुसार दिनांक: 28/04/2022(गुरुवार) को अपराह्न- 12:30 बजे से न्याय पंचायत सहार की ‘कोविड-19’ प्रोटोकॉल का सम्यक अनुपालन करते हुए संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन उच्च प्रा०वि० सहार में किया गया। जिसमें ‘निपुण भारत लक्ष्य/सूची/तालिका’, ऑनलाइन ‘निष्ठा-3.0(एफ एलेन) प्रशिक्षण’, ‘हाउस होल्ड सर्वे’, लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन, ‘विद्याप्रवेश’ में नामांकित बच्चों को 12-सप्ताह की स्कूल रेडीनेस आधारित साप्ताहिक गतिविधियाॅं क्रियान्वयन’, ‘शिक्षक डायरी’, ‘जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा’ एवं (12-14)आयु वर्ग के बच्चों का ‘कोविड टीकाकरण’* आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर एआरपी सुबोध कुमार तथा शिक्षक संकुल सदस्य- संध्या शर्मा ,राम निवास, राज कुमार, रश्मि पाठक, जैनेंद्र पाल सहित सेबित विद्यालयों के प्र०अ०/इ०प्र०अ० के साथ साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहार के ब्लॉक संयोजक पंकज कठेरिया उपस्थित रहे।
फ़ोटो -संकुल बैठक को संबोधित करते हुए नोडल ए आर पी विश्वनाथ सिंह वी एन सर।।