■ *एआरपी लाल प्रबल प्रताप को शिक्षण व्यवस्था मिली दुरुस्त,अभिवाबकों ने विद्यालय पंहुचकर शिक्षकों की कर्तव्य निष्ठा पर जताया संतोष,भ्रामक खबरों का खण्डन कर जताया रोष*
दैनिक अमर स्तम्भ टीम
औरैया
जनपद के बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लक्षी राम पुरवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का ए आर पी लाल प्रबल प्रताप सिंह ने सपोर्टिव सुपरविजन किया,इस मौके पर उन्हें शिक्षण व्यवस्था पूर्णतयः दुरुस्त मिली।।
एआरपी लाल प्रबल प्रताप ने क्षेत्र का सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए ग्राम लक्षीराम पुरवा पंहुचकर
शिक्षा स्तर परखा व छात्र-छात्राओं से विषय गतिविधियों पर प्रश्न किये जिनका छात्र छात्राओं ने सटीक उत्तर दिया,एआरपी लाल प्रबल प्रताप ने विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त पाई,जानकारी पाकर मौके पर पंहुचे लक्षीराम पुरवा के अभिवाबक
दुर्वेश कुमार,औशान सिंह, शिव सिंह, मुकेश सिंह, कल्लू,बंटी, राम अवतार यादव आदि ने बताया कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय आते हैं, विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था दुरुस्त होती है,गांव में स्कूल खुलने से उनके बच्चे ठीक से पढ़ पा रहे हैं,जब कि पहले गांव में कोई स्कूल नहीं था,बच्चों को करीब चार किलोमीटर दूर बेला जाना पड़ता था,अभिवाबकों ने एक पेपर में निकली खबर क़ो निराधार बताते हुए कहा कि विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को बाधित करने के लिए किसी पूर्वाग्रह के तहत जिनका विद्यालय से कोई बास्ता नहीं है, न वे गांव के निवासी हैं, न उनके यहां बच्चे पढ़ते हैं ऐसे लोगों द्वारा अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है,अभिवाबकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि विद्यालय की व्यवस्था बाधित करने की कोशिश बन्द न की गई तो वे उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर उचित कदम उठाने पर बाध्य होंगे। इस मौके पर शिक्षकों ने बताया कि कुछ लोग आये दिन स्कूल में आकर और बच्चों की शिक्षा में व्यवधान पैदा करके समाचार पत्र में झूंठी खबरों क़ो प्रकाशित कराते हैं । इस मौके पर अभिवाबकों ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक रमेश चंद्र, अमृता सिंह के शिक्षण कार्य की सराहना की।।