पुलिस अधीक्षक ने सुदिति ग्लोबल के बोर्ड टॉपर आशीष को सम्मानित किया

■ मन लगाकर पढ़ने वाले छात्रों के सफलता चरण चूमती है-अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक
■ विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य निर्माण शिक्षण संस्थान का एक मात्र उद्देश्य-डॉ आनंद चेयरमैन सुदिति ग्लोबल एकेडमी
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
शहर के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सुदिति ग्लोबल एकेडमी में एक सादा समारोह में औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद (सुदिति ग्लोबल एकेडमी) छात्र आशीष पोरवाल को 2020 में जनपद टॉप करने पर 25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही अभिषेक वर्मा ने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से अर्पित पांडे, प्रज्ञा मिश्रा, प्रज्ञा तिवारी ,सर्वज्ञ पोरवाल ,मेहविश ,उन्नति गुप्ता, सानिया ,नैंसी गुप्ता ,देवांग ,मयंक शुक्ला, वैष्णवी गुप्ता को भी शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया है कि मन लगाकर पढ़ने वाले छात्रों के सफलता चरण चूमती है इसलिये प्रत्येक छात्र छात्रा को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, पुलिस अधीक्षक
जिन बच्चों ने जनपद में प्रथम स्थान द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त किया है उन सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई हो एवं जो बच्चे पढ़ने में कमजोर है उनको निराश होने की जरूरत नहीं है उनमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई है बस उन्हें अपनी प्रतिभा को जगाने की जरूरत है। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को कुसंगति से बच कर रहने व मोबाइल का दुरुपयोग न करने की सीख दी । इससे पूर्व विद्यालय के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ आनंद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया व कहा कि मैंने 2020 में घोषणा की थी अगर हमारे विद्यालय सुदिति ग्लोबल का कोई छात्र जनपद टॉप करेगा उस छात्र या छात्रा को प्रबंध समिति द्वारा 25000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा एवं उसकी आगे की पढ़ाई विद्यालय प्रशासन द्वारा निशुल्क कराई जाएगी ।आज औरैया पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा छात्र को पुरस्कृत होने पर हम सब अपने आप को गर्वित महसूस कर रहे हैं। आगे भी अगर सुदिति ग्लोबल एकेडमी के छात्र या छात्रा जनपद में प्रथम स्थान पर आते है तो उन्हें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 25000 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं आगे की पढ़ाई बिल्कुल निशुल्क कराई जाने का वादा करता हूं ।डॉक्टर आनंद ने यह भी कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी कार्य असंभव से संभव किया जा सकता है ।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर नीलम आनंद, उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, कार्यक्रम की संचालिका बेबी तोमर, मनोज अग्रवाल, बृजेश चौधरी, देवेश तिवारी, प्रशांत गुप्ता, मतीन खान, आशीष त्रिपाठी, अजय चौबे एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...