हरदोई। सर्वांगीण महिला उत्थान एवं बाल कल्याण सेवा संस्थान की बैठक ग्राम कपूरपुर मजरा पिपरिया एवं ग्राम बीरम पुर ब्लॉक भरखनी जिला हरदोई में श्रीमती अंजू वर्मा एवं छोटी ग्राम अध्यक्ष वीरमपुर की अध्यता में सम्पन हुई।संस्था प्रबंधक रामनिवास एडवोकेट ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम चलो गांव की ओर के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, स्वरोजगार एवं संविधान के प्रति महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अच्छी शिक्षा देने का कार्य करें। जिससे समाज का उत्थान होगा।शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।रामनिवास एडवोकेट ने महिलाओं एवं पुरुषों को संविधान एवं कानून की संछिप्त जानकारी दी।तथा एडवोकेट जी के निर्देशन पर महिलाओं ने संगठित रहने का संदेश भी दिया तथा एक दूसरे को गले लगकर प्रेम और एकता का संदेश दिया तथा कई महिलाओं ने संस्था में सदस्यता ग्रहण की तथा समाज को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया कहा कि हम सब संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा स्वरोजगार एवं संविधान के प्रति समाज मे जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागरूक एवं सहयोग करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि दिनाँक 1 मई को ग्राम पिपरिया में एक गरीब बेटी की शादी है जिसके न ही माता पिता है और न ही भाई है उस बहन की शादी में ग्राम पिपरिया, कपूरपुर, बीरमपुर, रूरा, चाँदपुर का संगठन माता पिता भाई बहन का रिश्ता निभाते हुए सहयोग करेगा। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुरसा श्रीमती मिथलेश कुमारी, ममता देवी, रजनी देवी, विद्यावती, छोटी बिटिया, राजेस्वरी, जूली, रामवती, रामरानी गुजरानी सुनीता रागिनी पूनम शांति कुमारी कल्पना, बविता, सोनी पाल रामकली, सुमन देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।