अभावों के बीच सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता गया नगर का अंबर ने छुआ आसमान.. आल इंडिया सीनियर बॉलीबाल टीम में शामिल लोगों में हर्ष
गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर (अमर स्तम्भ)
छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले के बिश्रामपुर जैसी छोटी जगह से लगातार मेहनत लगन ओर संघर्ष के दमपर पहले इंडियन रेलवे में बनारस बी एल डब्लू में में भर्ती हुई और अब आल इंडिया सीनियर बॉलीबाल टीम में चयनित हो कर अम्बर पांडेय जी ने जिले का बढ़ाया मान ,अम्बर बिश्रामपुर चोपड़ा कॉलोनी निवासी प्रेमशंकर पांडेय जी के सुपुत्र है अम्बर ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा राजकुमार पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर से की खेल में स्कूल के समय से ही रुचि होने के कारण परिवार ने हमेशा प्रोत्साहित भी किया परंतु परिवारिक स्तिथि उतनी अच्छी नही होने के कारण काफी संघर्ष भी करना पड़ा ,ओर लगातार मेहनत और लगन के दम पर स्पोर्ट कोटा से रेलवे में नोकरी हासिल की ओर खुद को ओर परिवार को मजबूत किया और नोकरी मिलने के बाद भी लगातार अपने लक्ष्य ओर रुचि की ओर अग्रसर रह कर खेल नही छोड़ा और आज आल इंडिया सीनियर बॉलीबाल टीम के सदस्य बन गए,अम्बर लगातार जिले का मान राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कर अपने परिवार ओर जिले को गौरान्वित कर रहे है अम्बर ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता अर्चना पांडें पिता प्रेमशंकर पांडे ,गुरु जनों तथा प्रमुख रूप से अपने कोच सोमनाथ दास गुप्ता को दिया।
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता गया अंबर ने छू लिया आसमान छोटे शहर का लाडला बढ़ाया प्रदेश का सम्मान
अंबर पांडे का उपलब्धियों पर नजर डाले तो इन्होने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 ,एमिटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम 2 स्थान पर आयोजित मे भाग लिया। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2019 मे भी भाग ली,सीएसजेएमयू कानपुर 3″ स्थान पर रहा,साउथ जोन इंटर यूनिवर्सिटीवॉलीबॉलचैंपियनशिप-2018 में हिस्सा ली,एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई में आयोजित दूसरा स्थान प्राप्त की, सूरजपुर में आयोजित सेनिस स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2018 में भाग ली,
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2018 में भाग ली,आरडीवीवी जबलपुर में 3 स्थान पर जगह बनाई। दक्षिण क्षेत्र विश्वविद्यालय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप-2017 में भाग ली
चेन्नई में एसआरएम विश्वविद्यालय और दूसरे स्थान पर रहा।चेन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2018 में भाग ली।
केरल में आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2017 में भाग ली, चेन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2016 में भाग ली।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2016 में भाग ली और दूसरा स्थान प्राप्त किया। नागपुर में आयोजित यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2016 में भाग ली,
महाराष्ट्र के रामपुर में आयोजित यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2015 में भाग ली,देहरादून में आयोजित जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2014 में भाग ली,
अंबर पांडे हिंदी, अंग्रेजी ,तेलगु,भोपुरी, छतीसगढ़ी पराठेदर बोल लेते है । संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, दूसरों की मदद करना आदि में अभिरुचि है।