प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्या….
गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर (अमर स्तम्भ) न्यूज
जन चौपाल लगा कर पुलिस ने आम जनों की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण करने का हर संभव कोशिश की।
आज ग्राम रामनगर ,कुरुवां,करमपुर में बिश्रामपुर पुलिस ने जन चौपाल चलित थाना का आयोजन किया । इस दौरान ग्रामीण जन पंच सरपंच जनप्रतिनिधि महिला पुरुष सभी का उपस्थित देखने को मिली।जन चौपाल चलित थाना में प्राप्त पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पत्रों का मौके पर दोनों पक्षों को समझाइश देकर आपसी समझौता होने पर निराकरण किया गया । बिजली, पानी, रोड ,से संबंधित शिकायत संबंधित विभाग को शिकायत पत्र का निराकरण हेतु प्रतिवेदन भेजी गई। जन चौपाल चलीत थाना में नगर पुलिस अधीक्षक जे पी भारतेंदु थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, उप निरीक्षक शिव कुमार खुटे, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह ,आरक्षक अभिमन्यु पैकरा, संजीव रजवाड़े ,अकरम खान प्रमुख लोगो की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल ने उपस्थित लोगो को बैंकिंग ,ए टी एम धोखाधड़ी, यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही अभिव्यक्ति एप ,महिला संबंधित अपराध के रोकथाम के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। आईपीएस श्री पटेल ने विशेष तौर पर अपने ग्राम ,मुहल्लो में संदिग्धों की सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील की।