शिव कुमार जिला संवाददाता (दैनिक अमर स्तम्भ)।
वाराणसी। गंगा में आए दिन स्नान के दौरान डूबने से हो रही मौतों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कोतवाली, चौक व भेलूपर थाने क्षेत्र में पड़ने वाले खतरनाक घाटों पर सोमवार को चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
डीसीपी काशीजोन आरएस गौतम के निर्देशन में एसीपी भेलूपुर, दशास्वमेध, और कोतवाली के नेतृत्व में पुलिसबल द्वारा पार्षद बंगाली टोला के सहयोग से घाटों पर चेतावनी पटल लगवाया जा रहा है, जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं- पर्यटकों के साथ गंगा नदी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
साथ ही जल पुलिस को भी लगातार घाटों के किनारे पेट्रोलिंग करने व पीए सिस्टम के माध्यम से घाट किनारे नहाने व गहने पानी में न जाने के संबंध में घोषणा करने के निर्देश दिये गए हैं।