आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। शहर के अलग अलग इलाकों में मंगलवार को मनाई गई ईद उन्नाव जामा मस्जिद में हुई ईद की नमाज में लोगों ने मुल्क की सलामती और तरक्की के साथ अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। नगर की समस्त मस्जिदों में नमाज के लिए हजारों लोगों ने शिरकत की। सजदे के लिए हजारों सिर एक साथ झुके बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में खासा उत्साह दिखा। नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद देने एक दूसरे के घरों में भी लोग पहुंचे। दो साल बाद मस्जिद में नमाज होने पर बेहद ज्यादा लोग नमाज के लिए पहुंचे। रमजान के पाक माह में 30 रोजे के बाद आज ईद-उल-फितर के मौके पर सुबह से ही लोगों ने खासा उत्साह दिखाई दिया। मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह होते ही नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्नान आदि करने के बाद नए परिधान धारण किए। इसके बाद उत्साहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से गले मिलते जुलते रहे। सभी मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही चहल पहल रही।