आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक गैंगस्टर और कोतवाली में तैनात एक सिपाही के बीच चेन लूट और रुपयों का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया। क्षेत्राधिकारी नगर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। गंगाघाट थाने में तैनात एक सिपाही एक अपराधी से चेन लूट के बारे में फोन पर बात करता है। जिस पर अपराधी उसे साफ-साफ बता देता है कि चेन लूट की है और पचास-साठ हजार रुपये भी लूटे हैं। वायरल ऑडियो में ऐसा लगता है कि सिपाही और अपराधी का बहुत पुराना याराना है। लोग इस ऑडियो को बार-बार सुनकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि घटना दो माह पुरानी बताई जा रही है। सवाल उठता है कि सिपाही ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अपने आलाधिकारियों को नहीं बताई। जिससे साफ जाहिर होता है कि उसका अपराधियों से ताल्लुक गहरा है। एसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी है। वहीं इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑडियो में मामला स्पष्ट नहीं समझ आ रहा है। हालांकि रोहित चाढ़िया पर कई मुकदमें हैं। उस पर गैंगस्टर भी लग चुका है।