बासी के नाम पर गरीबी का मजाक, चम्मच मे खाते बासी पिंकीशिवराज शाह
राजू पटेलनगरी/सिहावा – राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा एवं पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सारे कांग्रेस के नेता मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी खा करके मजदूरों का मजाक उड़ा रही है सारे कांग्रेस के दिग्गज एयर कंडीशन में बैठकर दूध,घी,मलाई,काजू,किशमीश खा कर एवं कोलड्रिंक,जूस,शरबत पी कर एयर कंडीशन घरों और आफिसों में ऐशो आराम में मस्त हैं।लेकिन मजदूर दिवस के अवसर पर चम्मच से बासी खाकर के गरीब मजदूरों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें शायद यह नहीं मालूम है कि मजदूर किसान मजबूरी में बोरे बासी खाकर के मेहनत करते हैं।कांग्रेस ने 70 सालों में नारा दिया कि गरीबी मिटायेंगे लेकिन गरीबी मिटाने के बजाय मजदूर और किसान भाइयों का मजाक उड़ा कर जले में नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं बनाते जिससे उनको लाभ मिलता लेकिन बोरे बासी के नाम पर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम यह सरकार कर रही है।सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे, मजदूरों को काम दे, मजदूरों के हित में अच्छा योजना लाकर के लाभ देना चाहिए।मजदूरों का इस अवसर पर सम्मान करना चाहिए, किसानों को दो साल का बोनस देना चाहिए, आंगनबाड़ी, तेंदूपत्ता, पंचायत कर्मियों, रोजगार गारंटी में काम करने वाले वर्कर, मितानिनों को एवं अन्य अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए जिसका पिछले चुनाव में घोषणा किया है।लेकिन यह सरकार भंवरा,गेंड़ी,बोरे बासी खाकर के विकास की बात करती है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रदेश का विकास इन सब चीजों से संभव नहीं है। भूपेश बघेल की सरकार संस्कृति एवं परंपरा के नाम पर प्रदेश की जनता का ध्य��