राधेपटेल मैनपुर /अमर स्तम्भ/छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले में यूथ कांग्रेस चुनाव की लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वर्ष 2016के बाद अब युंका चुनाव हो रहा है ।इसके बाद शहर जिला अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी मैदान में है वहीं जिला अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किया गया है प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। यूथ कांग्रेस चुनाव की मेंबरशिप और वोटिंग 12 मई से शुरू होगी मेंबर बनते ही युवा ऐप के माध्यम से वोट कर सकेंगे लिहाजा वोटिंग 12 मई से 12 जून पूरे 1 महीने चलेगी इसे देखते हुए अब युवा नेताओं से लेकर वरिष्ठ जोर लगाना शुरू कर दिया है यूथ कांग्रेस चुनाव में वोट संख्या के आधार पर प्रत्याशी को अध्यक्ष महासचिव सहित बाड़ी के दूसरे पर मिलेंगे इसी के चलते शहर जिला अध्यक्ष हुए नामांकन दाखिल किया है हालांकि इससे चार प्रत्याशियों को माना जा रहा है कि संगठन के बड़े नेताओं का सपोर्ट मिल रहा है अपने अपने करीबियों को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए नेता भी जोर लगा रहे हैं मेंबरशिप शुरू होने से पहले एक मैनुअल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है
ये है जिला गरियाबंद में प्रत्याशी
जिला अध्यक्ष के प्रत्याशी संदीप सरकार जोकि पूर्व में जिलाध्यक्ष गरियाबंद के रूप में सेवा दे चुके हैं ।गौरव मिश्रा वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष छूरा से गुंजेश कपिल सर्व आदिवासी युवा प्रभाग अध्यक्ष मैनपुर उमेश डोंगरे देवभोग व मनीष ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष है और विधानसभा अध्यक्ष के लिए अल्तमस खान, शाहिद खान, शीतल मानिकपुरी ,श्रीमती चंदा बारले, निराकार डोंगरे, पंकज मांझी ,अमृत पटेल भविष्य प्रधान, यशवंत यादव शामिल है ।अब देखना है कि प्रत्याशी युवाओं को साधने में कहां तक सफल होती है ।लेकिन प्रत्याशी को अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर जीत हासिल करनी पड़ेगी।