आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। पिछले वर्ष 28 जुलाई को नगर के इंद्रा नगर मोहल्ले के लोगो ने बिजली की ताबड़तोड़ कटौती व रोस्टिंग से परेशान होकर बिजली विभाग में प्रदर्शन किया था। लोगो द्वारा प्रदर्शन की सूचना पर नगर के युवा पत्रकार हरिओम गुप्ता व मोनू तिवारी खबर कवरेज करने को पहुंचे थे। पत्रकार खबर कवरेज कर रहे थे। वही बिजली विभाग के जिम्मेदार ने पत्रकारों पर भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया था कि ये सभी लोग सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे थे। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने गलत तरीके से उन पर व साथी पत्रकार मोनू तिवारी पर नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। वही मुकदमे की विवेचना कई दारोगा ने किया लेकिन पत्रकारों को कोई राहत नही मिली वर्तमान विवेचक मोहित कनौजिया का कहना है कि अब हम कुछ नही कर सकते है। इस मुकदमे में आरोपपत्र दाखिल करेंगे। पुलिस की सन्देह कार्यप्रणाली से तंग होकर दोनों पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के लेटरपैड पर पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पत्रकारों ने राष्ट्रपति के अलावा मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक व सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र भेजा है। पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस मुकदमे की सही ढंग से विवेचना नही कर रही है। जबरन मुकदमा लादा जा रहा है। अब ऐसी स्थिति में कोई दूसरा रास्ता नही दिख रहा है। जिस कारण इच्छा मृत्यु की गुहार लगाना पड़ा है।