*तालबेहट पुलिस की सक्रियता के चलते मलखान सिंह यादव को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।*

दर्ज मामले में राजीनामा का दबाव बनाने के उद्देश्य इलाके का हिस्ट्रीशीटर गुर्गों के बल पर दे रहा है धमकी
पीड़ित ने एसपी को दिया शिकायती पत्र

राजेश कुमार

ललितपुर । योगी सरकार भले ही लाख जतन कर ले लेकिन इलाके के दबंग हिस्ट्रीशीटर गुंडे बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं उन पर योगी आदित्यनाथ की उस नसीहत का भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही ऊंचे मंच से कहा था कि इलाके के दबंग हिस्ट्रीशीटर गुंडे या तो अपना रास्ता बदल ले या फिर प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेश में चले जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ पुलिस की बंदूक गरजेगी। ऐसे ही ललितपुर जनपद के कोतवाली तालबेहट के इलाकों में दबंग हिस्ट्रीशीटर खुलेआम लोगों के साथ गाली गलौज मारपीट कर रहे हैं और यदि कोई ऐसे दबंगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हैं तो उक्त दबंग बेखौफ होकर जान से मारने की धमकी देते हैं और दर्ज मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है जहाँ एक मामले में एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने इलाके के दबंग टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर मलखान यादव जिसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिससे बौखलाये मलखान गुंडई के बल पर दर्ज मामले में राजीनामा करने का दवाब पूरे परिवार पर बना रहा हैं और राजीनामा न करने की दशा में वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जिसके संबंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत ग्राम मऊ निवासी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने गत 28 अप्रैल को कोतवाली तालबेहट पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि उनके इलाके में जनपद का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर मलखान सिंह यादब ने मतभेद के चलते उसे घेरकर अपने गुर्गों के साथ हथियारों के बल पर गाली गलौज कर मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। जिस के संबंध में कोतवाली तालबेहट पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश मलखान पुत्र सूरत सिंह सहित 5 आरोपियों के खिलाफ 147 323 504 506 धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया था। जैसे ही इसकी भनक शातिर अपराधी मलखान सिंह यादव को लगी तो वह अपने दबंग भाई उदल सिंह, मानसिंह, अनेक सिंह, पुत्र सुरत सिंह के साथ आनंद सिंह यादव पुत्र अतल सिंह यादव निवासी ग्राम बेदौरा के साथ गुंडागर्दी करते हुए पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के घर पर आ धमके और दर्ज मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद पुष्पेंद्र ने जब उक्त मामले में राजीनामा करने से इंकार कर दिया तो सभी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे एवं परिजनों के साथ बदतमीजी कर उनके ऊपर जबरदस्ती राजीनामा करने का दबाव डालने लगे। चूंकि उक्त व्यक्ति अपराधी किस्म के हैं और इनमें से कुछ लोगों के ऊपर पहले से ही लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं। पीड़ित व्यक्ति ने जिस के संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उक्त मामले में कार्यवाही की मांग उठाई, इसके साथ ही उसने पुलिस अधीक्षक को यह भी अवगत कराया कि उक्त सभी शातिर किस्म के बदमाश है जो कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उसे और उसके परिवार को जनहानि का खतरा भी दिखाई दे रहा है, इसलिए उसके परिवार की सुरक्षा भी की जाए साथ में शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

Related Articles

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...