*
*एसडीएम-बीडीओ-बीईओ ने किया निरीक्षण, कई बिंदुओं पर हुआ मूल्यांकन, डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट*
कमल किशोर वर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अमर स्तंभ
लखीमपुर खीरी 09 मई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर अधीनस्थ अफसरों ने जिले के सभी 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का एक साथ औचक निरीक्षण कर सुविधाओं की पड़ताल की। डीएम ने निर्देश के क्रम में निरीक्षण के दौरान अफसर वार्डन समेत पूरे स्टाफ को बेहतर बनाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करें।
डीएम के निर्देश पर सभी तहसील क्षेत्रों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को एसडीएम, विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण करके जहां एक और शैक्षिक गुणवत्ता परखी, वही दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान अफसरों ने डीएम के निर्देश के क्रम में विद्यालय की वार्डन व अन्य स्टाफ को विद्यालय को बेहतर बनाए जाने हेतु प्रेरित-प्रोत्साहित किया। अफसरों ने बताया कि विद्यालय को बेहतर बनाएं व पुरस्कार पाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आपके विद्यालयों का क्वालिटी एजुकेशन एवं स्वच्छता व सुंदरता पर मूल्यांकन होगा।
निरीक्षण के दौरान अफसरों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पठन-पाठन, बालिकाओं की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की। सोमवार की सुबह करीब दस बजे डीएम ने अफसरों से उनकी लोकेशन जानी निर्देश दिए कि आज जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करके उनकी रिपोर्ट तलब की।
*एसडीएम ने बांटी बोतल, जमेट्री बॉक्स, खिले चेहरे*
मोहम्मदी। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बीडीओ प्रदीप चौधरी व बीईओ जीपी गौतम संग कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पसगवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में नामांकित सभी बालिकाओं को पानी की बॉटल एवं जमेट्री बॉक्स बाटी। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं की उपस्थिति भोजन की गुणवत्ता सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर गहन पड़ताल की, जरूरी निर्देश दिए।
*एसडीएम ने ली गणित की क्लास, हल कराए सवाल*
*बालिकाओं को बाटे फल व जमेट्री बॉक्स*
एसडीएम डॉ अमरेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चौधरी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वनग्राम पलिया में बालिकाओं को फल व जमेट्री बॉक्स बाटे। निरीक्षण में उन्होंने बालिकाओं को गणित की क्लास पढ़ाई। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से कई सवाल हल कराए।
*अहमदनगर बा स्कूल में एसडीएम ने बांटे लंच बॉक्स व बिस्किट*
गोला। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय अहमदनगर, गोला का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य ने बालिकाओं को बॉक्स व बिस्किट आदि वितरित कर अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम ने बालिकाओं से आधारभूत सुविधाओं कि पड़ताल करके जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने शिक्षिकाओं को रचनात्मक एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
*बा विद्यालय में लगेंगे झूले होंगे विकास कार्य*
मितौली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का बीडीओ चंदन देव पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश व विद्यालय की आवश्यकता के क्रम में क्षेत्र पंचायत से विद्यालय में अध्यापकों के लिए सामुदायिक शौचालय व स्नानगृह का निर्माण, ग्राम निधि से किचन तथा 2 अन्य रूम में टाइल्स का काम किया जाएगा। वहीं बच्चों के खेलने के लिए झूला एवं अन्य खेल उपकरणों लगाए जाएंगे।
*बा विद्यालय फूलबेहड़ में एसडीएम ने बांटे जमेट्री बॉक्स-फल*
फूलबेहड़। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फूलबेहड़ का एसडीएम सदर राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को जमेट्री बॉक्स, चॉकलेट और फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को रचनात्मक व सुरुचिपूर्ण पठन-पाठन पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के सभी शिक्षक अपने विषयों से संबंधित 25-25 प्रश्नों का एक क्वेश्चनआयर तैयार करें उसे बच्चों को याद कराएं ताकि उनका ज्ञान वर्धन हो। यह प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से जारी रखें। पेज नंबर 8