राघवेन्द्र सिंह
बेमेतरा (अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 09.05.2022 दिन सोमवार को “अंजोर रथ” के माध्यम से चौकी देवरबीजा व यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा देवरबीजा में आस – पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को जागरूक किया। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बेमेतरा में 14.05.2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजित किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारो की आपसी सुलह समझौता से निराकृत किये जाने है । जिसमें आमजनो को लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए, अपने लंबित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निकाल करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। उक्त संबंध में बेनर/पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। बेमेतरा पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये “अंजोर रथ” के माध्यम से लगातार गांव – गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर चौकी देवरबीजा से आरक्षक रमेश चंद्रवंशी एवं यातायात बेमेतरा से आरक्षक विकास मिश्रा, भुपेन्द्र सिंह राजपूत एवं आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगण उपस्थित थे।