■ ठाकुर महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिकरवार ने बेला(औरैया) के कु. गौरव सिंह चौहान को मंडल अध्यक्ष -कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर
शिवली (कानपुर देहात)
कानपुर देहात के ग्राम ज्योति (शिवली के मां बंगला देवी के प्रांगण में ठाकुर महासभा-उ. प्र.,द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की ४८२ वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें ठाकुर महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिकरवार ने जिला औरैया के ग्राम -बेला, ब्लॉक -बिधूना के कु. गौरव सिंह चौहान को मंडल अध्यक्ष -कानपुर की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि मुझे आप सभी को को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने ठाकुर महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष के लिए गौरव सिंह चौहान को नियुक्त किया है,आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि गौरव चौहान क्षत्रिय समाज एवं अपने संगठन के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे।इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को महाराणा प्रताप की तरह ही संघर्ष के द्वारा अपने समाज के लिए जिम्मेदारी और दायित्यों को पूर्ण करने का आव्हान किया।इसके साथ ही समारोह को शैलेंद्र सिंह(रा. प्र.), राजेंद्र सिंह(प्र. स.), वीरेन्द्र बहादुर सिंह(वरिष्ठ अधिवक्ता-कानपुर) एवं कुं. गौरव सिंह चौहान आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी का तन-मन-धन से निर्वाह करेंगे,इस मौके पर मुख्य अतिथि चैती सिंह(जज -हाईकोर्ट -प्रयागराज) का संगठन प्रभारी एवं समस्त पधाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।