भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा हसदेव जंगल को बचाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन
राष्ट्रपति के नाम मालखरौदा तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
✍️करन अजगल्ले
मालखरौदा (अमर स्तम्भ)।आज दिनांक 11 मई को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा मालखरौदा तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम मे ज्ञापन सौंपा गया है जिसका मुख्य विषय छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला के हसदेव अरण्य (जंगल) के पेड़-पौधों की कटाई तथा वनों के विनाश को रुकवाना रहा है। अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा उद्योगपति अडानी को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के हसदेव अरण्य (जंगल) से कोयला निकालने का ठेका दिया है जिसके तहत हसदेव अरण्य (जंगल) में पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है। जंगल में निवासरत आदिवासी काफी लंबे समय से इसका विरोध कर रहे हैं और आसपास के उजड़े हुए गांव के 85% ग्रामीणों को मुआवजा राशि अभी तक नहीं दिया गया है जिससे अनेक परिवार बेघर हैं आपको ज्ञात हो भारतीय संविधान के प्रदत अधिकारों के तहत पेशा कानून लागू होता है जहां ग्रामसभा का निर्णय सर्वमान्य होता है।
लगातार ग्रामसभा के विरोध के बावजूद भी राज्य की कांग्रेस सरकार खामोश है यह कैसी सरकार है जो अपने ही लोगों के विरुद्ध कार्य कर रही है यह जंगल ही आदिवासियों तथा लाखों बेजुबान जीव जंतुओं का घर है आज हसदेव अरण्य के आदिवासी तथा प्रदेश स्तर पर इसका विरोध कर रहे हैं जो स्वभाविक उनके अधिकार हैं हजारों आदिवासी गैर आदिवासी जो प्रकृति को अपना सब कुछ मानते हैं। वह घटना क्षेत्र में अपना डेरा लगाए हुए हैं वही रहते हैं वही खाते हैं तथा वही सोते हैं हसदेव अरण्य को बचाने के लिए वह अपनी अंतिम सांस तक लड़ने के लिए तैयार है। आदिवासियों की आस्था रीति रिवाज और परंपरा जंगल के साथ है उनके लिए सिर्फ जंगल उनके आजीविका ही नहीं बल्कि उनके जीवन का अस्तित्व भी है। ऐसे में हसदेव अरण्य जंगल के पेड़ पौधों को कटवा कर उन्हें नष्ट कर देना गलत है। राज्य के कांग्रेस सरकार के इस कार्य को पूरे प्रदेश भर में आदिवासियों आम जनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। अतः श्रीमान राष्ट्रपति महोदय जी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के जंगलों के विनाश को रोकने के लिए तत्काल आदेश जारी करें। वही आज के ज्ञापन में मुख्य रूप से भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष आकाश मधुकर ,तरुण भारद्वाज, किरण कुमार,सत्येंद्र मधुकर,अंकित जांगड़े छात्रसंघ अध्यक्ष मालखरौदा, और समस्त भीम आर्मी के ब्लॉक कमेटी उपस्थित रहे।।