स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में 67 बालिकाओं को किया गया सायकल वितरण
राकेश भारती संवाददाता कुसमी/बलरामपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 12/ 5/22 को स्वामी आत्मानंद नंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमंत सिंह , जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम , नगर पंचायत उपाध्यक्ष मो जावेद रहमानी की गरिमामई उपस्थिति में कक्षा 9वी में अध्ययनरत 67 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल 67 सायकल वितरण किया गया । आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम द्वारा एवम जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह साइकिल योजना शासन से मुफ्त में दूर दराज से पढ़ने आने जाने वाले बालिकाओं को दिया जा रहा है, इसका सदुपयोग करते हुए समय से स्कूल आए, जाए, तथा मन लगाकर पढ़े जिससे विद्यालय , सहित जिला , प्रदेश एवम माता पिता का नाम रौशन हो । यह क्षेत्र आदिवासी अंचल है जो की काफी पिछड़ा क्षेत्र है सभी अभिभावक अपने बालिकाओं को सायकल खरीद कर नही दे सकते है । जिसके तहत शासन द्वारा मुफ्त में यह सायकल पढ़ने आने जाने के लिए 9 वी में अध्ययनरत बालिकाओं को दिया जा रहा है । मन लगाकर पढ़ने की बात कहते हुए अच्छे नंबरों के पास होने की बात कहते हुए उपस्थित बालिकाओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । साथ ही स्वामी आत्मानंद नंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय सेमरा में आज कक्षा पहली से 12 वी तक के बच्चो का बच्चो के एडमिशन होने के बाद ज्यादा एडमिशन के लिए फॉर्म आ जाने पर लॉटरी पद्धति से बच्चो के एडमिशन हेतु चिट्ठा निकाल कर नाम पुकारा गया। जिसमे बच्चो सहित काफी संख्या में उनके अभिभावक स्कूल प्रांगण में मौजूद रहे ।
आज के इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमंत सिंह , जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा , नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष गोवर्धन राम , उपाध्यक्ष मो जावेद रहमानी , कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव , स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य गुलाम मंसूरी , मंडल संयोजक हरी शंकर सोनवानी , ए बी ओ सतेंद्र परमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक गण सहित काफी संख्या में बालिकाएं , बालक एवम अविभावक मौजूद रहे ।