आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। काशी,प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर गंगा किनारे बसे 34 गांवों में जल्द गंगा आरती का आयोजन शुरू होगा। इसके निर्देश शासन स्तर से बहुत पहले जारी हुए थे। शासन ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी को संरक्षित करने के इरादे से घाट के निर्माण और गंगा आरती को लेकर जो निर्देश अधिकारियों को भेजे थे वह अब साकार होते दिखाई देंगे।वैसे तो शासन ने वर्ष 2018 में गंगा किनारे के गांवों को लेकर बजट का निर्धारण करने के साथ गंगा आरती की कार्य योजना भेजी थी। जो अब उन्नाव में सीडीओ दिव्यांशु पटेल के प्रयास से साकार होती दिख रही है। यहां कार्य योजना के अनुसार 3 करोड़ से अधिक के बजट से गंगा किनारे घाटों का निर्माण और सभी 34 गावों में गंगा आरती शुरू होनी थी। बजट की व्यवस्था और निर्देश के बावजूद शासन की मंशा अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है। यह जानकारी जब सीडीओ दिव्यांशु पटेल के समक्ष आई तो उन्होंने अधिनस्तों को कड़े निर्देश देने के साथ ही पर्यावरण दिवस 5 जून की समय सीमा तय की और सारी व्यवस्थाएं पूरी कर गंगा आरती शुरू करने के निर्देश जारी किए है। अब देखना होगा 5 जून से गंगा आरती शुरू होती है या फिर पहले की ही तरह योजना ठंडे बस्ते में रहने वाली है।