गरियाबंद- विश्व को करुणा, मैत्री, शांति, अहिंसा, समता, बंधुता, न्याय और स्वतंत्रता का संदेश देने वाले कारुणिक तथागत बुद्ध की जयंती व हषोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर आंबेडकर नवयुवक मंडल, भारतीय बौद्ध महासभा,के तत्वावधान में सोमवार को शाम 5 बजे बुद्ध विहार गरियाबंद में तथागत भगवान बुद्ध की 2566 वी जयंती हर्ष और वैचारिक स्तर पर मनाई गई। इस अवसर पर देवभोग रोड स्थित प्रस्तावित बौद्ध विहार में ध्वज व पंचशील धम्मध्वज का ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना ली गई। और साथ ही खीर का वितरण भी किया गया इस अवसर पर अनुयायियों की उपस्थिति में अध्यक्ष सुजीत कुटारे ने बताया कि करोड़ों शोषित पीड़ित, सर्वहारा वर्ग व नारी जाति के मुक्तिदाता भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबासाहब आंबेडकर के बताए अनमोल मार्गो, विचारों को अंगीकार कर कार्यो में बुद्ध होने चाहिए। उक्त उद्गार बुद्ध जयंती कही । आंबेडकर चौक से देवभोग रोड पर स्थित प्रस्तावित बौद्ध विहार तक पथ संचलन कर भवन में मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर सामुहिक बुद्ध वंदना हुई। वहीं बुद्ध की जयंती वैशाख पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक मंगलमय बधाइयां प्रेषित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध आंबेडकर अनुयाई महिला पुरुष, युवा आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर इस अवसर पर
सुजीत कुटारे सुरेंद्र सोनटेके किशोर रामटेके बिवेक टेमरे मुकुंद कुटारे संजीव सोनटेके भगवंत कुटारे गिरधर गजभिए गौरव कुटारे छगन पचबिए गोरेलाल गणवीर नारद मेश्राम देवेश सुखदेवे तुषार डोंगरे छाया मेश्राम प्रेमलता डोंगरे माया धारगवे लक्ष्मी रामटेके पदमा भावे गंगा बोरकर कल्पना भावे जमना गजभिए संगीता पाटिल उपस्थित थे ।