गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (अमर स्तम्भ)। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित हो रही है। ये बानगी तब देखी गई जब छाल क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांव बनहर के बाजार में आज छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के mbbs एमडी डॉक्टर पैकरा अपने साथ पूरी टीम और एम्बुलेंस लेकर पहुंचे इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया ने भी हाट बाजार क्लीनिक का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को स्वास्थ परिक्षण करवाने और इस योजना को विस्तार से समझाया वहीं पेड़ की छांव नीचे जब स्वास्थ्य टीम को ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। विधायक लालजीत ने इस दौरान बताया की प्रत्येक माह में एक बार बनहर गांव में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।वहीं साप्ताहिक बाजार करने पहुंचे ग्रामीण एक- एक कर स्वास्थ्य की जांच कराया वहीं डॉक्टर पैंकरा ने यहां ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि हाट बाजार में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने से फायदा मिल रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से परेशानी होती है। ऐसे में माह में एक दिन गांव में शिविर लग रहा तो ग्रामीण आसानी से जांच कराकर अपना इलाज करा सकते हैं।