■ मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह समाचार संपादक दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर व मीडिया प्रभारी बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति ने छात्र-छात्राओं को दुष्प्रभाव से अवगत कराकर तंबाकू और नशीले पदार्थों से बचने और समाज को बचाने की शपथ दिलाई
अमर स्तंभ ब्यूरो
कानपुर
औरैया जनपद के कस्बा सहार स्थित एन टेक कंप्यूटर सेंटर में जोश खरोश से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया,इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों से बचने व समाज को बचाने की शपथ ली।।
एन टेक कंप्यूटर सेंटर सहार में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह ने बताया कि तंबाकू किसी भी दृष्टि से मनुष्य के लिए उपयोगी नहीं है तंबाकू एक ऐसा हानिकारक पदार्थ है जो मनुष्य के शरीर की संरचना को नष्ट कर देता है उन्होंने बताया कि दुनिया में जितने नशे हैं सब विनाश के पर्याय हैं, उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे आज संकल्प लेकर समाज को नशा से बचाने के लिए उठ खड़े हो क्योंकि ईश्वर ने हमें इस दुनिया में मानवता की रक्षा के लिए मानव का जन्म देकर भेजा है, उन्होंने इस मौके पर नशा निषेध पर आधारित “जो नाश कर डाले स्वयं को ऐसा नशा क्या, हाथ क्यों डाले गले में देखो रह गया अब शेष क्या” कविता सुनाई और छात्र-छात्राओं को नशे से बचने व समाज को बचाने की शपथ दिलाई।।