एनीमिया एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक रासपरब के कलाकारों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित नाटकों का मंचनL

जय प्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा। जिले के विभिन्न पंचायतों में अबूझमाड़ आदिवासी ग्रामीण जन विकास संस्था के द्वारा स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रासपरब के कलाकारों द्वारा एनीमिया और स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित नाटकों का मंचन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोगों को एनीमिया के कारण, लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय की जानकारी भी दी जा रही है। जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें। इस नाटक में कुछ बातों को महत्वपूर्णता से दिखाया गया जैसे कि एनीमिया का लक्षण दिखते ही चिकित्सकों से तुरंत इलाज कराना चाहिए। ताकि चिकित्सा परामर्श के पालन से किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और बीमारी से पूरी तरह निजात मिल सके। इन नाटकों की प्रस्तुति बड़े तुमनार, हीरानार, घोटपाल, बड़े कारली, रोंजे आदि ग्रामों में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दिखाई। राकेश यादव, आशुतोष प्रसाद के निर्देशन में किये गए इस नाटक में संजय देवांगन, सुभाष ठाकुर, सागर बघेल, सुश्री सविता रामटेके, सुश्री रीना बघेल, सुश्री उर्वशी कश्यप, सुश्री जया यादव, राकेश यादव ने विभिन्न चरित्रों का अभिनय कर नाटक को एक जीवंत रूप दिया। संस्था के सुपरवाइजर मंगलराम बघेल, नीरज के साथ ही स्टाफ की नर्सेस ने भी स्थानीय बोली में ही ग्रामीणों के समक्ष अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित ठाकुर, सुश्री कावेरी ध्रुव, ऋषि व समस्त जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...