)
25 मोटर साइकिल यात्री दल आदिवासी ग्राम – खड़मा
यमराज ने दरबार लगाकर जन समूह को बताया यातायात नियमो का पालन करना
विकास कुमार ध्रुव
छुरा :- ब्रह्माकुमारी के यातायात यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक सुरक्षित भारत के लिए सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का आयोजन क्षेत्रीय ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा किया गया। मुख्य सेवाकेंद्र नवापारा राजिम से यात्री दल 10 दिवसीय प्रवास पर आज 4थे दिन आदिवासी दुरस्त वनांचल ग्राम खड़मा पहुंची। जहां उप सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु बहन ने मोटर साइकिल यात्री दल का पुष्प गुच्छ भेंट कर व तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं यात्री दल आसपास के ग्रामो अकलवारा, मुड़ागांव, रानीपार्तेवा, द्वारतरा, बमनी, पक्तियां, बोइर गांव, कुरेकेरा आदि ग्रामों में यात्री दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत कविता एवम मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से यमराज का दरबार, सड़क सुरक्षा पथ नाट्य एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क नियमों को अपनाकर दुर्घटना से बचने की प्रेरणा दी गई। वहीं क्षेत्र के मुख्य ग्राम खड़मा में मोटर साइकिल यात्रा भ्रमण के पश्चात मुख्य दुर्गा मंच में सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ( सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष), चिकित्सा अधिकारी महावीर प्रसाद बरगाह ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़मा ) भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवध राम साहू, साहू समाज अध्यक्ष लोचन साहू, सतनामी समाज प्रमुख लक्ष्मी दास सोनवानी के आतिथ्य में ब्रह्माकुमारी कुंती बहन, सेवाकेंद्र कोपरा , स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोटर साइकिल यात्रा दल की प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने समस्त अतिथि गणों को सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा अभियान का लक्ष्य एवम उद्देश्य बताते हुए कहा कि आजकल सड़क दुर्घटना में अकाले मृत्यु बहुतायत हो रही है। जिसके कारण गांव से लेकर शहर तक मृत्यूदर सड़क दुर्घटना में बढ़ती जा रही है। जिसके कारण भारत के आजादी के 75 वें वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए देश एवम समाज के विकास में बाधक समस्त समस्याओं का समाधान हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवम शासन प्रशासन सभी क्षेत्र मिलकर सभी समस्याओ समस्याओं का समाधान मूर्ति बंन कर सकारात्मक अभियान के माध्यम चलाकर राष्ट्र एवम समाज विकास में प्रगति लाना है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के इस भावना को अमल में लाते हुए भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के 22 प्रभागों के माध्यम से समाज में जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन ब्रह्मकुमारिज द्वारा किया जा रहा है। इसी में से यातायात एवं परिवहन प्रभाग का कार्यक्रम लेकर हम इस दूरस्थ आदिवासी वनांचल ग्रामों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर आप तक पहुंचे हैं, यही कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष नील कंठ सिहा ठाकुर ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों की समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा भाव हम सब के लिए अनुकरणीय है ।आज जो कार्यों को संपन्न करने जा रहे है यह जन जागरूकता अभियान क्षेत्रवासियों को जीवन जीने की कला सिखाती है,जीवन में अनुशासन रखकर चले यातायात नियमों का पालन करें,आपका जीवन अनमोल है आप सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है।यह सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा सराहनीय कदम है
वहीं मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शहर से लेकर गांव तक जो अभियान निकालकर यात्री दल इस वनांचल क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह बहुत बड़ी सराहनीय कार्य है। सड़क नियमों को अपनाकर दुर्घटना से बचने की प्रेरणा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दी गई। यह प्रेरणा हमारे जीवन के लिए अनुकरणीय है।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री साहु ने ब्रह्माकुमारियों की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन जरूरी है। मानसिक भटकाव, तनाव, आत्म अनुशासन की कमी दुर्घटनाओं के मुख्य कारण है। ब्रह्माकुमारियों की ज्ञान मन और बुद्धि हमारे शरीर रूपी की असली ड्राइवर है। शरीर के ड्राइवर अपसेट हो जाए तो दुर्घटना होना स्वाभाविक है। इस दुर्घटना से बचने का मात्र एक दवाई है तो वह ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा दी जाने वाली राजयोग का अभ्यास है जिसे जीवन में अपनाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। वहीं कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया एवम इस सराहनीय पहल पर साधुवाद ज्ञापित किए। यह सड़क सुरक्षा यात्रा के माध्यम से विगत 4 दिनों में 36 ग्रामों में 42000 लोगों से जन संपर्क कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने की पहल की गई है। आगे यह यात्री दल गरियाबंद, मैनपुर, अम्लीपदर, देवभाग तक जाएगी। उक्त जानकारी दल के प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन में दी। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्य गण, समाज प्रमुख एवम ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आगे यह यात्रा छुरा, गरियाबंद के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।