गरियाबंद । नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अपरान्ह जिला कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय प्रभारियों को अपने कार्यालय के नियमित साफ-सफाई और दस्तावेजों का उचित संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालयों में मौजूद स्टॉफ से परिचय लेकर उनकी जिम्मेदारियों एवं संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनसंपर्क कार्यालय, व्यायाम शाला, समाज कल्याण, एनआईसी, कलेक्टर कोर्ट, स्थापना, वित्त, नाजिर, आवक-जावक, अधीक्षक, अपर कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख, कोषालय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, उद्योग, श्रम विभाग, निर्वाचन शाखा, शिक्षा मिशन, महिला कैंटिन, शिक्षा विभाग, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, सांख्यिकी, खनिज, खाद्य, आदिवासी विकास विभाग, अभिलेखागार सहित सभी शाखाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल मौजूद थी।
कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान जिला कार्यालय के परिसर और गैलरी में फैले हुए अनावश्यक वस्तुओं को तत्काल हटाने एवं उचित सफाई के निर्देश दिये। कार्यालय में सामग्री एवं फाईलों को उचित ढंग से रखने एवं सामग्रियों को सु-व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये। बरामदों, गैलरी की नियमित सफाई हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये।