गरियाबंद । देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित स्वर्णिम आठ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पांच प्रकोष्ठ क्रमशः सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ व्यावसायिक प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान कार्यक्रम राजधानी रायपुर के होटल वेंकटेश इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। जिसमे उद्योग, व्यापार, सांस्कृतिक, शिक्षा, खेल इत्यादि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। इसमें जिले के युवा राइस मिलर्स संदीप धामेजनी को आर्थिक क्षेत्र (चांवल एक्सपोर्ट) में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ रमन सिंह, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी तथा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा उन्हें ये सम्मान पत्र दिया गया।
इस अवसर पर राइसमिल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, रिजवान मेमन, अफरोज मेमन, विकास साहू, विजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, हुसैन मेमन, आमीन मेमन ने बधाई दी है। कार्यक्रम में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश से सयोजक लाभ चंद बाफना, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक बिसेसर पटेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस संबंध में संदीप धामेजनी ने बताया कि पिता जी से मात्र दो लाख रूपए लेकर व्यापार की शुरुआत की थी। आज 1200 करोड़ का टर्न ओवर है। 2014 में पहला राइस मिल स्थापित हुआ। 2017 में दूसरा राइस मिल स्थापित किया। आगे बढ़ते बढ़ते आज राइस मिल की कुल सात यूनिट हो गई है। उन्होंने बताया कि पिता के आशीर्वाद और मां के हौसला अफजाई ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। जब कभी भी उन्हें जीवन में निराशा लगी, मां का आंचल थाम लिया। उनसे हमेशा मुझे आगे बढ़ने का हौसला मिला। उनकी प्रेरणा से ही मैं आज मुकाम में हूं। मैं इस सम्मान को मुझे आगे बढ़ाने और इस लायक बनाने वाले मेरे माता पिता को समर्पित करता हूं।