हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़चौकी। राजीव युवा मितान क्लब फुलकोड़ो के युवा सदस्यों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया जिसमे करंज, पीपल, गुलमोहर, नीम पौधे का तालाब किनारे रोपण कर ट्री गार्ड लगाया गया एवं हमेशा उनका संरक्षण का जिम्मेदारी लिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जिम्मेदारी से पौधारोपण किया एवं गांव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु तीतर बितर पड़े प्लास्टिक को इकठ्ठा कर नष्ट करने का भी कार्य किया। पौधारोपण में जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, युवा मितान क्लब फुलकोड़ो के अध्यक्ष देवानंद कौशिक, सरपंच पिलेश्वरी उसारे, सचिव जयंती टेकाम, मितान क्लब के सचिव लोकेश चौडिया, कोषाध्यक्ष चिन्तेश अमिला ओमकार कोमरे, मुकेश चौड़िया एवं सदस्यगण, कृषि विभाग से गोविंद धुर्वे, बिहान विभाग के समन्वयक चंदन सिंह, गांव के ठाकुर, सियान सब उपस्थित थे।