झरर घाट पर नमामि गंगे पेयजल योजना इन्टेक वेल के निर्माण कार्य में कोई पारदर्शिता नही।

निर्धारित टेंडर की शर्तों नियमो के विपरीत किया जा रहा है इन्टेक वेल का निर्माण
टेंडर की शर्तों नियमो के विपरीत ड्राइन्ग के अनुसार नही किया जा रहा है निर्माण
अभिषेक बुन्देला
तालबेहट ललितपुर व्यूरो (अमर स्तम्भ)। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनवाये जा रहे कडेसरा इन्टेक वेल मे हो रहे करप्शन एवं धोखाधड़ी के सम्बन्ध मे । प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष निति के तहत हर घर जल योजना के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कडेसरा कलां पेय जल योजना तहसील तालबेहट , डिस्ट्रिक ललितपुर उत्तरप्रदेश के तहत बनवाये जा रहे कडेसरा पेय जल यूनिट एवं इन्टेकवेल का निर्माण करने का टेंडर स्टेट वाटर सैनिटेशन मिशन विभाग द्वारा मेसेर्स गायत्री इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया था । जिसका कार्य दायी एवं मॉनिटरिंग सरकारी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम का ललितपुर खंड है । इस प्रोजेक्ट का टेंडर के समय विभाग की एप्रूव्ड ड्राइंग के तहत इन्टेक वेल का निर्माण बेतवा नदी की डीपेस्ट पॉइंट पर नदी के 20-30 मीटर अंदर तट तथा रोड से 60 मीटर के ब्रिज द्वारा बनाना निर्धारित हुआ था व उक्त ड्राइन्ग के अनुसार कार्य का पैसा टेंडर में अलॉट किया गया था। जिसके अंतर्गत इंटेक वेल को नदी में बनाने के लिए मिटटी के द्वारा टेम्पोरेरी कॉफर डैम का निर्माण करना था, एवं उसके बाद नदी के अंदर इन्टेक वेल का निर्माण करना था । जिससे जनता को साल भर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके,लेकिन मेसेर्स गायत्री रामक-जबको इंफ्राटेक द्वारा यह कार्य किसी ठेकेदार को सबलेट कर दिया गया व उक्त ठेकेदार द्वारा निर्धारित टेंडर की शर्तों नियमो के विपरीत बिना स्वीकृति के इन्टेक वेल का निर्माण मिलीभगत के चलते नदी के किनारे पर करवाया जा रहा है एवं ब्रिज के निर्माण का रूट भी बदलाव कर लागत को बचा कर एवं कॉफर डैम एंड अन्य खर्चे का भष्टाचार करके कंपनी और ठेकेदार द्वारा आपस मे बन्दर-बाट करने की रणनीति बनाई जा रही है व इस प्रोजेक्ट में जनता के साथ धोका तो किया ही जा रहा है और स्कीम का कार्य विशेषज्ञो द्वारा निर्धारित नियमानुसार नहीं किया जा रहा है । जिससे जनता को भविष्य मे सुचारु रूप से पेय जल उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा और बुंदेलखंड मे गर्मी मे होने वाले पेय जल की समस्या का पूरा समाधान नहीं हो सकेगा । वही सबकॉन्ट्रक्टर ( ठेकेदार ) द्वारा गांव वालो को परेशान करने के साथ-साथ अवैध मिटटी का खनन किया जा रहा है । ग्रामवासियों द्वारा जिसकी शिकायत विगत दो माह पूर्व माइनिंग विभाग , मीडिया एवं पुलिस को कर दी गयी थी,लेकिन किसी भी विभाग द्वारा वर्तमान में आज तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई । ग्रामवासियों ने मडलायुक्त झांसी को एक शिकायती पत्र सौपकर नियम विरूद्ध तरीके से किये जा रहे तुरंत कार्य को रुकवा कर इन्टेक वेल को निर्धारित जगह पर नियमानुसार बनवाने जाने की मांग की है,जिससे जनहित में उक्त कार्य के क्रियान्वन को उचित तरीके से करवाया जाये और जनता को सुचारु रूप से पेय जल जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सकेगा और योजना का पूरा लाभ लिया जा सके ।
बांक्स में
ड्राइग व नियमों के विपरीत किये जा रहे इन्टेक वेल का निर्माण के चलते सुचारू पेयजलापूर्ति होना संभव नही
इन्टेक वेल के निर्माण की गहराई के आभाव में पेय जलापूर्ति धरासाई होने के लगाये जा रहे है कयास
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष निति के तहत हर घर जल योजना के तहत ग्राम कडेसरा कलां के समीप झरर घाट पर किये जा रहे इन्टेक वेल का निर्माण कार्य ड्राइग व नियमों के विपरीत किये जाने के चलते सुचारू पेयजलापूर्ति संभव ना होने के कयास ग्रामवासियों व जागरूक नागरिकों द्वार लगाये जा रहे है। उक्त योजना के तहत जिम्मेदार व ठेकेदारों की मनमानी व मिलीभगत के चलते मानचित्र मानक के विपरीत व नियमविरूद्ध तरीके से इन्टेक वेल का निर्माण कार्य किया जा रहा है,उक्त निर्माण कार्य में विभिन्न प्रकार की खामीया की जा चुकी है,जिसके अन्तर्गत उक्तइन्टेक वेल का निर्माण में गहराई की कमी होने के कारण भविष्य में सुचारू जलापूर्ति ना हो पाने के कयास तो लगाये ही जा रहे है व भविष्य में उक्त परियोजना के धरासाई होने की प्रवल संभावना जताई जा रही है। जागरूक ग्रामवासियों द्वारा नियमानूसार कार्य ना किये जाने की शिकायते कई वार जिम्मेदार अधिकारियों से भी की जा चुकी है,लेकिन वर्तमान में आज तक मानक विहीन तरीके से बनाये जा रहे निर्माणाधीन इन्टेक वेल की कोई भी जांच की गई और ना ही कोई कार्यवाही अमल में लाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...