विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से क्षेत्र को मिली 868.06 लाख रुपये के लागत से निर्माण कार्यो की स्वीकृति
करन अजगल्ले
मालखरौदा (अमर स्तम्भ) । चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से नवीन नहर निर्माण एनीकेट निर्माण कार्यो के लिए 868.06 लाख रुपये की स्वीकृति मिली हुई है।
जिसमे मालखरौदा अंतर्गत हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत पोता से जमगहन नवीन नहर निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 110.22 लाख, विकासखण्ड डभरा अंतर्गत कोतरी नाला प्रस्तावित *मिरौनी – कुंदरूझांझ एनीकट* निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 156.77 लाख , नगझर के बधान नाला स्टापडेम निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 194.81 लाख , डभरा अंतर्गत घटोई नाला में पुरैना – सकराली के बीच स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 221.49 लाख, मालखरौदा में जमगहन के बधान नाला में स्टापडेम निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति – लागत 184.77 लाख है।
वैसे माने जब से भूपेश बघेल की सरकार आई हुई है तब से चंद्रपुर विधानसभा में क्षेत्र के आम जनताओं के आवश्यक्ता अनुसार अनेकों निर्माण कार्यो की स्वीकृति व निर्माण हो रहे है।
विधायक के निज सहायक प्रकाश खूंटे ने बताया कि विधायक रामकुमार यादव जी के नेतृत्व में चहुमुंखी की विकास चंद्रपुर क्षेत्र कर रहा है। सड़क निर्माण लेकर गांव- गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेय जल को व्यवस्था व क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सी सी रोड निर्माण, आवश्यक भवन निर्माण व विद्यालय निर्माण की कार्य प्रगति में है। वही मीडिया प्रभारी सत्या चंद्रा ने भी बताया की विधायक रामकुमार यादव के उक्त कार्यों लेकर चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की आमजनता ख़ुशी की लहर है साथ क्षेत्र वासी प्रशंसित नजर आ रहे है।