भा कि यू ने 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)

मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने अपनी समस्याओं को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से किसानों की समस्याओं के समाधान का 21 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा प्रशासन ने अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मोहनलालगंज तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन महेंद्र सिंह टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने तहसील प्रशासन को 21 सूत्री ज्ञापन देते हुए मांग की कि मोहनलालगंज क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद,आवारा पशु, एवं गौशाला में गायों की बहुत दुर्दशा है इससे प्रशासन को सबक लेना चाहिए वर्तमान सरकार ने घोषणा पत्र में लिखा था कि किसानों को सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त दी जाएगी तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी । गैस सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की वहीं शारदा सहायक नहर बसरहिया , सिठौली रजबहा, माइनर मे टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की, ताकि सुचारु रुप से किसान खेती कर सके , गोसाईगंज रजवाहा से निकली साठ वारा माइनर बेली के नाले में साइफन डालकर पानी पहुंचाने की मांग तथा नालों की शीघ्र सफाई करवाई जाए जिससे मकान ,खेत व खाद का नुकसान न हो, आवारा पशुओं नील गाय गोवंश से किसानों की फसलों का सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद किया जाए तथा तार बांधकर हरे चारे की व्यवस्था करा कर आवारा पशुओं का आश्रय स्थल बनाया जाए मोहनलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन दोनों ओर से आ रही गाड़ियों के कारण लंबा जाम लग जाता है जिसे स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक ओवर ब्रिज कार्य प्रारंभ नहीं किया गया शीघ्र करवाया जाए, असिंचित भूमि के लिए सरकारी नलकूप, व्यवस्था कराई जाए। अतरौली से का रोरा मार्ग पर बड़ी बड़ी गिट्टियां पत्थर लंबे अरसे से पड़े हैं जिस से राह पर ब्रद्ध वा बच्चों को आना जाना मुश्किल है शीघ्र बनवाया जाए सामेसी में पूर्व में चकबंदी कागजों पर तो कर दी गई लेकिन मौके पर हदबंदी न होने से किसानों और डीलरो के बीच लक्ष्मण रेखा खींचती है जिससे तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं गोरिया कला में नदी पर किए जाने वाले अवैध खनन माफियाओं को रोका जाए। गोरिया कला के गाटा संख्या 471, 478 ,479 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसे कब्जा मुक्त कराया जाए उत्तर गांव के पशुचर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए, सलेमपुर में बंजर भूमि घाटा संख्य 1811, 12, 1861,1862,1875 नवीन परती तथा 1843,1851,1565,1 868 गाटा संख्या पर कंपनियों द्वारा प्लाटिंग किया जा रहा है जो रोकने योग्य है गोरिया कला गोसाईगंज संपर्क मार्ग अत्यंत बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है ,गंगागंज से नगराम मार्ग को ठीक कराया जाए, दीवानगंज में नाले पर पुल बनवाने जाने का प्रस्ताव हुआ था जो अभी तक लंबित पड़ा है ,आवास एवं विकास परिषद से प्रभावित गांव के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार बहुत दुखदाई है किसानों को 5 प्रतिशत भूमि दी जाए ,2011 के समझौते के अनुसार 2002 से पूर्व बने मकानों को प्रथम आवंटन की दर से 20% सुधार शुल्क लेकर मुक्त किया जाए, राजस्व निरीक्षक अमेठी गोसाईगंज द्वारा धारा 24 के हद बरारी को काफी समय से टालमटोल किया जा रहा है। सदरपुर करोड़ा में हुए आवास आवंटन न्यायालय द्वारा 158 पात्र पाए गए थे जिनके पैमाइश नहीं हो रही है वह माफियाओं द्वारा गाटा संख्या 117 ख में आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण हटवाया जाए। सभी समस्याओं का
शीघ्र निस्तारण किया जाए समस्याओं का ज्ञापन लेते हुए उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने समस्याओं का शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया जिस पर किसानों ने प्रसन्न चित्त होकर कहा कि उप जिलाधिकारी ने हमारी मांगों को स्वीकार किया और निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह,उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,महामंत्री दिलराज सिंह, जिला सचिव सुनील वर्मा,मीडिया प्रभारी कारण गुप्ता,किसान नेता हंस राज यादव ,संगठन मंत्री राज कुमार यादव ,तौकीर ,घन श्याम,जितेंद्र बहादुर सिंह ,संदीप यादव ,लालता पटेल,नविहुंन, प्रेमावती , तहसील सचिव राकेश मौर्य ,मिथलेश शर्मा फुलवरिया ,रानी अवस्थी गीता रावत, सोनी देवी ,राहुल सोनी ,विनोदिनी तिवारी,बद्री प्रसाद रावत,रामानंद,मेवालाल प्रजापति,सुनीता,मीरा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...