ग्राम खांदी में अबैध रूप से बनी कैंटीन की जांच की मांग
नगर पंचायत तालबेहट का विवादों से पुराना नाता
राजेश कुमार
तालबेहट ललितपुर (अमर स्तम्भ) जिला ललितपुर के नगर पंचायत तालबेहट में अबैध काम पहले से चले आ रहे हैं अबैध रूप कब्जे सरकारी धन का बंदरबांट इस मे नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की मिली भगत सामने आ रही अपने रसूक की दम पर लोगो को गुमराह कर के जमीनों पर अबैध निर्माण ,जो इन की शिकायत करता है उस को दबंगई की दम पर चुप करना उन का काम है ,रसूक की दम पर नेता अधिकारीयों के दबदवा वना रहता है, हाल में शशि भूषण संज्ञा ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यमों से इन के कारनामो की शिकायत की है और पूर्व में भी इन की शिकायत कर चुके है, ओर जनसूचना के माध्यम से भी बड़े खुलाशे हुए पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। नगर पंचायत तालबेट के अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी के नाम से एक शस्त्र लाइसेंस है जो नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नगर में दहशत फैलाने गुंडागर्दी करवाने एवं जमीनों पर कब्जा करने के लिए इश्तेमाल करते है, शस्त्र प्रयोग उनके विजय किशोर सोनी गैर कानूनी तरीके से उपयोग करते है और उक्त शस्त्र का दुरुपयोग नगर पंचायत तालबेहट के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है ,मुक्ता सोनी ओर उन के पति पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिस से इन का लाईसेंस निरस्त करने की मांग की है
कुछ दिन पूर्व महोत्सव की आड़ में किया शर्मसार
नगर पंचायत तालबेहट द्वारा आयोजित तालबेहट मेला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्त सोनी द्वारा बाहर से नृत्य वाली लड़कियां, हिजड़ा बुलाकर रात्रि में गैर कानूनी तरीके से अश्लील एवं डांस और फूहड़ नृत्य करवाई करवाए उक्त डांस श्री मदन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट के मेला ग्राउंड खेल मैदान पर आयोजित करवाए जिससे इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों पर गलत असर पड़ा है क्योंकि सभी छात्र छात्राएं नाबालिक हैं जिनकी उम्र 18 से कम है मुक्त अश्लील एवं फूहड़ डांस के वीडियो बनाकर विजय किशोर सोनी द्वारा यूट्यूब पर भी अपलोड किए गए हैं जिन्हें देखने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है और यूट्यूब से विजय किशोर सोनी को कमाई हो रही है और नृत्य की सी. डी. बनाकर कारोबार किया जा रहा है अश्लील नृत्य करवाने एवं फूहड़ डांस को सोशल मीडिया पर अपलोड कराना अपराध की श्रेणी में माना जाता है कृपया वीडियो की जांच करवाकर नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी और उनके पति विजय किशोर सोनी पर जांच कर के कार्यवाही की मांग की है
कैंटीन की जाँच की मांग
हजारिया महादेव मंदिर बाहर कोट ग्राम पंचायत खांदी की भूमि है इस मंदिर के पास बनी हुई बोट क्लब पर नगर पंचायत तालबेहट द्वारा पूर्ण रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है इस क्रम में नगर पंचायत तालबेहट द्वारा ग्राम पंचायत खांदी की बिना अनुमति एवं ग्राम पंचायत खांदी से कोई भी प्रस्ताव पास न कराकर एवं क्षेत्र पंचायत तालबेहट द्वारा कोई भी अनुमोदन एवं स्वीकृति ना लेते हुए तत्कालीन ग्राम प्रधान सेक्रेटरी एवं खंड विकास अधिकारी से सांठगांठ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के पति विजय किशोर सोनी द्वारा दबंगई के दम पर एक कैंटीन का निर्माण नियम कानून का उल्लंघन करते हुए बना दिया है और नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी द्वारा अपने चहेते व्यक्ति को कैंटीन का ठेका दे दिया, जिससे ग्राम पंचायत खांदी को फायदा नहीं होता है कैंटीन निर्माण एवं कैंटीन आवंटन की जांच करवा कर उक्त कैंटीन की जांच की मांग की है।