■ परिजनों पर टूटा दुःख का पहाड़
■ मामले की सुसंगत धारा में वृद्धि कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा-जीवाराम थाना प्रभारी निरीक्षक बेला
घनश्याम सिंह,सलमान खान
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरौली शो में 23 दिन पूर्व घटी एक सनसनी खेज मारपीट की घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
ग्राम पुरवा जितायक मौजा पिपरौली शिव थाना बेला निवासी बृजेंद्र सिंह पुत्र राम किशुन ने में थाने में दी तहरीर में बताया कि दिनांक 26 जून 2022 को प्रार्थी का पुत्र राहुल उम्र करीब 19 वर्ष शाम करीब 8:00 बजे शौच क्रिया के लिए खेतों की तरफ गया था तभी रास्ते में विपक्षी नीलेंद्र पुत्र राम अवतार, राम बाबू पुत्र मौजी लाल, हरिश्चंद्र पुत्र रामकुमार निवासीगण पुरवा जितायक पिपरौली शिव थाना बेला औरैया ने एक राय होकर हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रार्थी के पुत्र को घेर कर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घटना स्थल पर ही प्रार्थी के पुत्र को मरणासन्न व अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गए, प्रार्थी को जानकारी हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंचकर अपने पुत्र राहुल उम्र 19 वर्ष को उठा लाया तथा हालत गंभीर होने पर लाला लाजपतराय हॉस्पिटल कानपुर उपचार हेतु ले गया,बृजेंद्र पुत्र राम किशन ने बताया कि उसने पहले पुत्र के साथ हुई मारपीट की घटना की पुलिस को दी थी, राहुल की विगत दिवस उपचार के दौरान लाला लाजपतराय हॉस्पिटल कानपुर में मृत्यु हो जाने पर व बाद पोस्टमार्टम बेटे के शव को घर लाया, शव लाए जाने पर परिवारी जनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई वहीं मां बहनों के करुण क्रंदन से आसमान गूंज उठा, मृतक युवक के पिता बृजेंद्र पुत्र राम किशन ने बताया कि उनके बेटे के साथ साजिशन घटना हुई है तथा उसके मोबाइल का सिम और बैटरी भी गायब है, इस संबंध में पूछे जाने पर बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि घायल युवक के उपचार के दौरान निधन होने की सूचना मिली है, उन्होंने बताया की मारपीट की घटना के पहले के दर्ज मामले में सुसंगत धारा की वृद्धि कर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नतीजे के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच व कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा, मारपीट की घटना में घायल युवक के उपचार के बाद निधन होने और शव गांव लाए जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, पिपरौली शिव में मृतक के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया, इस दौरान कस्बे के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।।