बड़ागांव धसान सामुदायिक केन्द्र में नसबन्दी शिविर का हुआ आयोजन*
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)
शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई 2022 से 11 अगस्त 2022 माहू के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीके माहौर के निर्देशन एवं डां अमित शुक्ला सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में सामुदायिक केन्द्र ब सामुदायिक ड़ागांव धसान में नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शान्तनु दीक्षित द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों की भ्रान्तियों का समाधान किया गया। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर दो कैम्प की दो पालियों में एक साथ महिला नसबन्दी 43 एवं जनसंख्या स्थिरता अधिकारी टीकमगढ़ डॉ अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में एनएस टीटी पुरुष नसबन्दी .01 हितग्राही का किया गया। शिविर के दौरान समस्त प्रोटोकाल का पालन किया गया। सिविल सर्जन द्वारा कोविड 19 गाइड लाइन के अन्तर्गत पालन का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। समस्त जाँच उपरान्त पात्र 45 महिलाओं की नसबन्दी आपरेशन किये गये। जिसमें सर्जन डॉ लता लक्ष्मी प्रजापति एवं डॉ यसस्वी खरे द्वारा आपरेशन उपरान्त सभी का पुन: स्कू परीक्षण किया गया। शिविर को सफ ल क्रियान्वयन हेतु कुन्दन लाल जैन प्रशासकीय अधिकार, मनोज नायक उप जिला मीडिया प्रभारी द्वारा निरन्तर के साथ मीटिंग कर लोगो को प्रेरणा दी । शिविर में मुख्य रूप से सभी कार्यकर्ता एव आशा कार्यकर्ताओ द्वारा जिम्मेदारी के साथ कार्य किया परिवार कल्याण प्रभारी मौजूद रहे।